ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - बालीचौकी से नाबालिग लड़की लापता

शिमला नागरिक सभा ने (Shimla Nagarik Sabha) नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और शहर में स्वच्छता कायम रखने में नगर निगम को विफल करार दिया.हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि इन्होंने 12 मई 2019 को जेबीटी कमीशन के 617 पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लिया था. पढ़ें शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 5:02 PM IST

शिमला नागरिक सभा का प्रदर्शन: 'शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल और नगर निगम वसूल रहा अधिक कूड़ा बिल': शिमला नागरिक सभा ने (Shimla Nagarik Sabha) नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और शहर में स्वच्छता कायम रखने में नगर निगम को विफल करार दिया. इसके अलावा (Demonstration of Shimla Nagarik Sabha) नगर निगम शिमला द्वारा कूड़ा बिल में की गई बढ़ोत्तरी के खिलाफ भी नागरिक सभा ने खुब हमला बोला.

HAMIRPUR: बैचवाइज आधार पर JBT लग गए नौकरी, कमीशन देने वालों को 3 साल बाद भी इंतजार: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि इन्होंने 12 मई 2019 को जेबीटी कमीशन के 617 पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लिया था. 3 साल का वक्त बीत जाने के बाद जेबीटी कमीशन का परिणाम घोषित नहीं (JBT commission result in Himachal) हो पाया है. इस कारण जेबीटी कमीशन के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है.

सीमेंट और सरिए के बढ़ते दामों से खफा उपभोक्ता संरक्षण संगठन, सरकार को दी ये नसीहत: हिमाचल प्रदेश में लगातार सीमेंट के दाम बढ़ने (cement prices hike in himachal) पर राजनीति तेज हो गई है. हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक में प्रदेश में बढ़ रही सीमेंट की कीमतों पर चिंता (Consumer Protection Organization on cement prices) व्यक्त की गई. उपभोक्ता संरक्षण संगठन की हमीरपुर इकाई अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा ने कहा कि सीमेंट कारखाने हिमाचल में हैं और अन्य राज्यों के मुकाबले यहां पर सीमेंट महंगा स्थानीय लोगों को मिल रहा है.

KULLU: जिया में ब्यास नदी के किनारे युवती का शव बरामद, भूतनाथ पुल से लगाई थी छलांग: ग्राम पंचायत जिया में ब्यास नदी के किनारे पुलिस को एक युवती का शव (girl body found in Beas river) मिला है. दरअसल शुक्रवार शाम के समय कुल्लू के सरवरी में भूतनाथ पुल से युवती द्वारा ब्यास नदी में छलांग लगा दी गई थी. बीती शाम से ही पुलिस की (girl body recover by Kullu police) टीम युवती की तलाश में जुटी हुई थी और अब उसका शव बरामद कर लिया गया है. युवती के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

MANDI: 10 लाख की ठगी मामले पीओ सेल मंडी टीम ने उत्तराखंड में पकड़ा उद्घोषित अपराधी: 10 लाख की ठगी मामले में पीओ सेल टीम मंडी ने एक उद्घोषित आरोपी को उत्तराखंड के देहरादून घंटाघर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (PO CELL TEAM MANDI CAUGHT CRIMINAL) है. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

MANDI: बालीचौकी से नाबालिग लड़की लापता, FIR दर्ज: मंडी के उपमंडल बालीचौकी के तहत एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया (Minor girl missing from Balichowki) है. लापता नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा लापता को ढूंढने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की (SP MANDI ON MISSING CASE) है.

पत्थर तोड़ने के दौरान विस्फोट: 14 साल का बच्चा घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज: मंडी जिले के पुलिस थाना औट के तहत पुलिस पोस्ट बालीचौकी में सड़क निर्माण के दौरान पत्थर तोड़ने के लिए किए गए विस्फोट के कारण 14 वर्षीय बच्चे के मुंह पर चोट आने पर एफआईआर दर्ज की (14 year old child got injured in the explosion)गई है. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 286, 336 और 337 में एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

KULLU: पीपल मेले के आयोजन के लिए कमेटियां गठित, नगर परिषद ने शुरू किया प्लाटों का आवंटन: कुल्लू में 28 अप्रैल से होने वाले पीपल मेले (Peepal fair in Kullu) के आयोजन के लिए नगर परिषद कुल्लू ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है. शनिवार को नगर परिषद कुल्लू (Kullu City Council) के द्वारा व्यापारियों के प्लाट आवंटन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. प्लाट आवंटन के तहत शनिवार को डीसी कार्यालय के सामने मैदान में दुकानों के लिए प्लांट आवंटित किए गए.

100 दिन में कोलकाता से लद्दाख की पैदल यात्रा के दौरान हिमाचल पहुंचे मिलन माझी, फिट रहने का दे रहे मंत्र: पश्चिम बंगाल के 26 साल के मिलन कुमार माझी 100 दिन में कोलकाता से लद्दाख (Kolkata to ladakh in 100 days) तक के पैदल सफर पर हैं. इन दिनों वो हिमाचल पहुंच चुके (Milan Majhi reached himachal) हैं और फिलहाल मंडी जिले में हैं. कोलकाता से लद्दाख की दूरी लगभग 2500 किमी. है, जिसे मिलन 100 दिन में पैदल चलकर पूरा करेंगे. उन्हें इस यात्रा पर निकले 60 दिन हो चुके हैं और अब 1800 किमी. का सफर तय कर चुके हैं.

सोलन की अश्वनी खड्ड का पानी हुआ गंदा, जानें लोगों ने क्या कहा: सोलन जिले की अश्वनी खड्ड में गंदा पानी आने के चलते लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा (DIRTY WATER IN ASHWANI KHAD) है. स्थानीय लोग कई बार इस समस्या को लेकर सरकार से गुहार लगा चुके हैं ,लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया (PEOPLE FACING PROBLEM IN SOLAN) है.

ये भी पढ़ें: UNA: आग की भेंट चढ़ा पोल्ट्री फार्म, 5 हजार से ज्यादा मुर्गे जलकर राख

शिमला नागरिक सभा का प्रदर्शन: 'शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल और नगर निगम वसूल रहा अधिक कूड़ा बिल': शिमला नागरिक सभा ने (Shimla Nagarik Sabha) नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और शहर में स्वच्छता कायम रखने में नगर निगम को विफल करार दिया. इसके अलावा (Demonstration of Shimla Nagarik Sabha) नगर निगम शिमला द्वारा कूड़ा बिल में की गई बढ़ोत्तरी के खिलाफ भी नागरिक सभा ने खुब हमला बोला.

HAMIRPUR: बैचवाइज आधार पर JBT लग गए नौकरी, कमीशन देने वालों को 3 साल बाद भी इंतजार: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि इन्होंने 12 मई 2019 को जेबीटी कमीशन के 617 पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लिया था. 3 साल का वक्त बीत जाने के बाद जेबीटी कमीशन का परिणाम घोषित नहीं (JBT commission result in Himachal) हो पाया है. इस कारण जेबीटी कमीशन के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है.

सीमेंट और सरिए के बढ़ते दामों से खफा उपभोक्ता संरक्षण संगठन, सरकार को दी ये नसीहत: हिमाचल प्रदेश में लगातार सीमेंट के दाम बढ़ने (cement prices hike in himachal) पर राजनीति तेज हो गई है. हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक में प्रदेश में बढ़ रही सीमेंट की कीमतों पर चिंता (Consumer Protection Organization on cement prices) व्यक्त की गई. उपभोक्ता संरक्षण संगठन की हमीरपुर इकाई अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा ने कहा कि सीमेंट कारखाने हिमाचल में हैं और अन्य राज्यों के मुकाबले यहां पर सीमेंट महंगा स्थानीय लोगों को मिल रहा है.

KULLU: जिया में ब्यास नदी के किनारे युवती का शव बरामद, भूतनाथ पुल से लगाई थी छलांग: ग्राम पंचायत जिया में ब्यास नदी के किनारे पुलिस को एक युवती का शव (girl body found in Beas river) मिला है. दरअसल शुक्रवार शाम के समय कुल्लू के सरवरी में भूतनाथ पुल से युवती द्वारा ब्यास नदी में छलांग लगा दी गई थी. बीती शाम से ही पुलिस की (girl body recover by Kullu police) टीम युवती की तलाश में जुटी हुई थी और अब उसका शव बरामद कर लिया गया है. युवती के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

MANDI: 10 लाख की ठगी मामले पीओ सेल मंडी टीम ने उत्तराखंड में पकड़ा उद्घोषित अपराधी: 10 लाख की ठगी मामले में पीओ सेल टीम मंडी ने एक उद्घोषित आरोपी को उत्तराखंड के देहरादून घंटाघर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (PO CELL TEAM MANDI CAUGHT CRIMINAL) है. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

MANDI: बालीचौकी से नाबालिग लड़की लापता, FIR दर्ज: मंडी के उपमंडल बालीचौकी के तहत एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया (Minor girl missing from Balichowki) है. लापता नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा लापता को ढूंढने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की (SP MANDI ON MISSING CASE) है.

पत्थर तोड़ने के दौरान विस्फोट: 14 साल का बच्चा घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज: मंडी जिले के पुलिस थाना औट के तहत पुलिस पोस्ट बालीचौकी में सड़क निर्माण के दौरान पत्थर तोड़ने के लिए किए गए विस्फोट के कारण 14 वर्षीय बच्चे के मुंह पर चोट आने पर एफआईआर दर्ज की (14 year old child got injured in the explosion)गई है. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 286, 336 और 337 में एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

KULLU: पीपल मेले के आयोजन के लिए कमेटियां गठित, नगर परिषद ने शुरू किया प्लाटों का आवंटन: कुल्लू में 28 अप्रैल से होने वाले पीपल मेले (Peepal fair in Kullu) के आयोजन के लिए नगर परिषद कुल्लू ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है. शनिवार को नगर परिषद कुल्लू (Kullu City Council) के द्वारा व्यापारियों के प्लाट आवंटन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. प्लाट आवंटन के तहत शनिवार को डीसी कार्यालय के सामने मैदान में दुकानों के लिए प्लांट आवंटित किए गए.

100 दिन में कोलकाता से लद्दाख की पैदल यात्रा के दौरान हिमाचल पहुंचे मिलन माझी, फिट रहने का दे रहे मंत्र: पश्चिम बंगाल के 26 साल के मिलन कुमार माझी 100 दिन में कोलकाता से लद्दाख (Kolkata to ladakh in 100 days) तक के पैदल सफर पर हैं. इन दिनों वो हिमाचल पहुंच चुके (Milan Majhi reached himachal) हैं और फिलहाल मंडी जिले में हैं. कोलकाता से लद्दाख की दूरी लगभग 2500 किमी. है, जिसे मिलन 100 दिन में पैदल चलकर पूरा करेंगे. उन्हें इस यात्रा पर निकले 60 दिन हो चुके हैं और अब 1800 किमी. का सफर तय कर चुके हैं.

सोलन की अश्वनी खड्ड का पानी हुआ गंदा, जानें लोगों ने क्या कहा: सोलन जिले की अश्वनी खड्ड में गंदा पानी आने के चलते लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा (DIRTY WATER IN ASHWANI KHAD) है. स्थानीय लोग कई बार इस समस्या को लेकर सरकार से गुहार लगा चुके हैं ,लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया (PEOPLE FACING PROBLEM IN SOLAN) है.

ये भी पढ़ें: UNA: आग की भेंट चढ़ा पोल्ट्री फार्म, 5 हजार से ज्यादा मुर्गे जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.