ETV Bharat / city

आज मंडी में 5वीं गारंटी देगी AAP, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - Kinnaur Congress Against Nigam Bhandari

आज आम आदमी पार्टी मंडी में प्रदेश के लोगों को 5वीं गारंटी देगी. आज सीएम जयराम ठाकुर हमीरपुर के सुजानपुर दौरे के बाद मंडी जिले के बालीचौकी के लिए रवाना होंगे. NEET UG Result 2022, में हमीरपुर की ट्राला चालक की 2 जुड़वा बेटियों ने बेहतर अंकों से नीट परीक्षा पास कर हिमाचल का मान बढ़ाया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 11:00 AM IST

आज मंडी में 5वीं गारंटी देगी AAP, भगवंत मान और मनीष सिसोदिया देंगे गारंटी

आज आम आदमी पार्टी मंडी में प्रदेश के लोगों को 5वीं गारंटी देगी. मंडी के संस्कृति सदन में पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia visit himachal) 5वीं गारंटी देंगे. इसके पहले अलग-अलग जगहों पर आम आदमी पार्टी चार गारंटी हिमाचल में दे चुकी है.

आज मंडी के बालीचौकी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, जानें पूरा शेड्यूल

आज सीएम जयराम ठाकुर हमीरपुर के सुजानपुर दौरे के बाद मंडी जिले के बालीचौकी के लिए रवाना होंगे. दिन भर के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री पंजाई में ही रात्रि ठहराव करेंगे.

शाबाश रिया और सिया: ट्राला चालक की जुड़वा बेटियों ने नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया हिमाचल का मान

NEET UG Result 2022, में हमीरपुर की ट्राला चालक की 2 जुड़वा बेटियों ने बेहतर अंकों से नीट परीक्षा पास कर हिमाचल का मान बढ़ाया है. रिया और सिया (Riya and Siya clear NEET exam) ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा पास की है. सिया ने 645 और रिया ने 617 अंक हासिल किए.

पांवटा के नघेता स्कूल में शिक्षकों की कमी, अभिभावकों ने दी स्कूल छोड़ने की चेतावनी

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (Lack of teachers in GSSS Nagheta) है. बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता में पिछले दो वर्षों से अध्यापकों की कमी चल रही (GSSS Nagheta Paonta Sahib) है.

किन्नौर कांग्रेस की निगम भंडारी को नसीहत: खुद को प्रोजेक्ट करने की न करें कोशिश, संगठन को होगा नुकसान

Kinnaur Congress Against Nigam Bhandari: किन्नौर कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी को नसीहत दी है कि वह जिस तरह टिकट की दावेदारी कर रहे हैं वह संगठन के खिलाफ है. किन्नौर कांग्रेस का कहना है (Kinnaur Congress Target Nigam Bhandari) कि वर्तमान विधायक जगत सिंह नेगी टिकट के दावेदार हैं ऐसे में निगम भंडारी संगठन के विरुद्ध काम न करें.

हिमाचल में आज हल्की बारिश, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश (India Weather Forecast ) जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, हिमाचल में आज छिटपुट गरज के साथ बारिश होने की बात (rain in himachal ) मौमस विभाग शिमला ने कही है. 10 और 11 सितंबर प्रदेश के कई भागों में बारिश के आसार हैं.

गेयटी थियेटर में ‘भारत विजयम’ नाटक का मंचन, संस्कृत को बढ़ावा देने पर बल

Sanskrit drama at Gaiety Theater, में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कृत में ‘भारत विजयम’ नाटक का मंचन (Sanskrit drama at Gaiety Theater) किया गया. गुरुवार को हुए इस नाटक में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी शिरकत की.

अनुराग को मंच से बोले महेंद्र सिंह, बाल सफेद हो चुके हैं, मुझे चुनाव की ज्यादा फिक्र नहीं

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में भाजपा ने चुनावी कार्यक्रम तेज कर दी है. वहीं, मंडी में आयोजित कार्यक्र में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) के बीच तल्खी देखने को मिली. महेंद्र सिंह ने कहा कि, 'मैं दिल्ली जाकर हर मंत्री की तिजोरी की चाबी ढूंढ निकालता हूं, लेकिन अभी तक अनुराग ठाकुर की तिजोरी की चाबी हासिल नहीं हो सकी है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हो रहा विकास की देन केंद्र की देन है.

हाटी समुदाय की अनूठी परंपरा: बांदल गांव में 5 साल बाद विजट महाराज की शांद का हुआ आयोजन

गिरिपार के लोग आस्था व श्रद्धा के साथ करते देव परंपराओं (Shand Festival in Sirmaur) का निर्वाह करते हैं. वीरवार को बांदल गांव में पांच वर्षों के बाद विजट महाराज के मंदिर में शांद पर्व का आयोजन किया गया. मंदिर की छत से विजट देवता ने मंदिर के बाहर उमड़ी श्रदालुओं को अपना आशीर्वाद दिया.

Himachal BJP Mission Repeat: उम्रदराज नेताओं की सलाह पर चलेगी भाजपा, पुराने नेताओं को कहा Old Is Gold

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष गुरुवार को शिमला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के गठन के बाद से सभी पूर्व जिला और मंडल अध्यक्षों की शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक (BL Santosh meeting in Shimla) में भाग लिया. बैठक के बाद पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प लिया.

आज मंडी में 5वीं गारंटी देगी AAP, भगवंत मान और मनीष सिसोदिया देंगे गारंटी

आज आम आदमी पार्टी मंडी में प्रदेश के लोगों को 5वीं गारंटी देगी. मंडी के संस्कृति सदन में पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia visit himachal) 5वीं गारंटी देंगे. इसके पहले अलग-अलग जगहों पर आम आदमी पार्टी चार गारंटी हिमाचल में दे चुकी है.

आज मंडी के बालीचौकी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, जानें पूरा शेड्यूल

आज सीएम जयराम ठाकुर हमीरपुर के सुजानपुर दौरे के बाद मंडी जिले के बालीचौकी के लिए रवाना होंगे. दिन भर के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री पंजाई में ही रात्रि ठहराव करेंगे.

शाबाश रिया और सिया: ट्राला चालक की जुड़वा बेटियों ने नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया हिमाचल का मान

NEET UG Result 2022, में हमीरपुर की ट्राला चालक की 2 जुड़वा बेटियों ने बेहतर अंकों से नीट परीक्षा पास कर हिमाचल का मान बढ़ाया है. रिया और सिया (Riya and Siya clear NEET exam) ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा पास की है. सिया ने 645 और रिया ने 617 अंक हासिल किए.

पांवटा के नघेता स्कूल में शिक्षकों की कमी, अभिभावकों ने दी स्कूल छोड़ने की चेतावनी

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (Lack of teachers in GSSS Nagheta) है. बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता में पिछले दो वर्षों से अध्यापकों की कमी चल रही (GSSS Nagheta Paonta Sahib) है.

किन्नौर कांग्रेस की निगम भंडारी को नसीहत: खुद को प्रोजेक्ट करने की न करें कोशिश, संगठन को होगा नुकसान

Kinnaur Congress Against Nigam Bhandari: किन्नौर कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी को नसीहत दी है कि वह जिस तरह टिकट की दावेदारी कर रहे हैं वह संगठन के खिलाफ है. किन्नौर कांग्रेस का कहना है (Kinnaur Congress Target Nigam Bhandari) कि वर्तमान विधायक जगत सिंह नेगी टिकट के दावेदार हैं ऐसे में निगम भंडारी संगठन के विरुद्ध काम न करें.

हिमाचल में आज हल्की बारिश, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश (India Weather Forecast ) जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, हिमाचल में आज छिटपुट गरज के साथ बारिश होने की बात (rain in himachal ) मौमस विभाग शिमला ने कही है. 10 और 11 सितंबर प्रदेश के कई भागों में बारिश के आसार हैं.

गेयटी थियेटर में ‘भारत विजयम’ नाटक का मंचन, संस्कृत को बढ़ावा देने पर बल

Sanskrit drama at Gaiety Theater, में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कृत में ‘भारत विजयम’ नाटक का मंचन (Sanskrit drama at Gaiety Theater) किया गया. गुरुवार को हुए इस नाटक में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी शिरकत की.

अनुराग को मंच से बोले महेंद्र सिंह, बाल सफेद हो चुके हैं, मुझे चुनाव की ज्यादा फिक्र नहीं

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में भाजपा ने चुनावी कार्यक्रम तेज कर दी है. वहीं, मंडी में आयोजित कार्यक्र में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) के बीच तल्खी देखने को मिली. महेंद्र सिंह ने कहा कि, 'मैं दिल्ली जाकर हर मंत्री की तिजोरी की चाबी ढूंढ निकालता हूं, लेकिन अभी तक अनुराग ठाकुर की तिजोरी की चाबी हासिल नहीं हो सकी है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हो रहा विकास की देन केंद्र की देन है.

हाटी समुदाय की अनूठी परंपरा: बांदल गांव में 5 साल बाद विजट महाराज की शांद का हुआ आयोजन

गिरिपार के लोग आस्था व श्रद्धा के साथ करते देव परंपराओं (Shand Festival in Sirmaur) का निर्वाह करते हैं. वीरवार को बांदल गांव में पांच वर्षों के बाद विजट महाराज के मंदिर में शांद पर्व का आयोजन किया गया. मंदिर की छत से विजट देवता ने मंदिर के बाहर उमड़ी श्रदालुओं को अपना आशीर्वाद दिया.

Himachal BJP Mission Repeat: उम्रदराज नेताओं की सलाह पर चलेगी भाजपा, पुराने नेताओं को कहा Old Is Gold

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष गुरुवार को शिमला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के गठन के बाद से सभी पूर्व जिला और मंडल अध्यक्षों की शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक (BL Santosh meeting in Shimla) में भाग लिया. बैठक के बाद पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.