ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - आईजीएमसी में मरीजों को राहत

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट (Jairam cabinet meeting) की अहम बैठक होगी. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) से पहले पक्ष विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. एक तरफ जहां तापमान में हो रही बढ़ोतरी से हिमाचल तपने लगा है. वहीं, राजनीतिक नेताओं ने भी हिमाचल को तपिश देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

himachal latest news in hindi
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 10:58 AM IST

जयराम कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम फैसले होने की उम्मीद

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट (Jairam cabinet meeting) की अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती और शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित कई मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में 4 हजार प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती पर भी फैसला हो सकता है. इसके अलावा अनेक विभागों में खाली पद भरने पर भी (Jairam cabinet meeting in shimla) चर्चा हो सकती है.

B और C के बीच आई A से उपजा सवाल, क्या हिमाचल में तीसरा विकल्प देंगे केजरीवाल

B यानी भाजपा और C यानी कांग्रेस, हिमाचल की राजनीति इन्हीं दो दलों के इर्द-गिर्द घूमती है. अब B और C को टक्कर देने के लिए A यानी आम आदमी पार्टी पहाड़ में आई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से आम आदमी पार्टी ने (AAP road show in mandi) बुधवार को यहां की सियासी धरती पर अपने अस्तित्व का बीज डाला है. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal rally in Mandi) के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रोड शो किया. इस आयोजन में भीड़ बेशक उम्मीद से कम थी, लेकिन इस रोड शो ने भाजपा व कांग्रेस को सोच में जरूर डाल दिया है.

करसोग में आधुनिक बस स्टैंड बनकर तैयार, मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं

उपमंडल करसोग में आधुनिक बस स्टैंड बनकर (modern bus stand in karsog) तैयार है. जिसे मई महीने में जनता को समर्पित करने का कार्यक्रम तय किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (himachal cm jairam thakur) बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे. स्थानीय विधायक हीरालाल ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया और थोड़े बहुत बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. यहां पर एक समय में 25 बसें खड़ी की जा सकेंगी. ये बस स्टैंड 3 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. जिसकी आधारशिला जून 2019 में रखी गई थी.

मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर में किया सुकेत देवता मेले का शुभारंभ, जलेब पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का शुभारंभ (Suket devta fair 2022) किया. उन्होंने शुकदेव वाटिका से जवाहर पार्क सुंदरनगर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भी भाग लिया. शोभायात्रा में सुकेत रियासत के सैकड़ों देवी-देवताओं ने भाग लिया. इस शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई. इस अवसर पर जवाहर पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री (CM Jairam in Sundernagar) ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों की समृद्ध परंपरा में रियासत काल से मनाए जा रहे सुकेत देवता मेले का प्रमुख स्थान है.

सतपाल रायजादा पर सतपाल सत्ती का पलटवार, कही ये बात

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) से पहले पक्ष विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. एक तरफ जहां तापमान में हो रही बढ़ोतरी से हिमाचल तपने लगा है. वहीं, राजनीतिक नेताओं ने भी हिमाचल को तपिश देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. ऊना जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

'हिमाचल को बदनाम कर रही आम आदमी पार्टी, सही समय पर लोग देंगे जवाब'

मंडी में आम आदमी पार्टी के चुनावी शंखनाद (AAP road show in mandi) को लेकर आयोजित रोड शो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam on Aam Aadmi Party) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंडी में आयोजित रोड शो से ज्यादा भीड़ राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर के शुभारंभ पर थी. उन्होंने थुनाग से सुंदरनगर पहुंचने पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश को आम आदमी पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर बदनाम किया जा रहा है.

'एक बार मौका दे हिमाचल, पसंद न आए तो बदल देना'

आम आदमी पार्टी को राजनीति करनी नहीं आती है. बल्कि हमारी पार्टी आम जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए काम करती है और जनता को आधारभूत सुविधाएं देने का कार्य करती है. यह बात बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Mandi) ने मंडी शहर में रोड शो के दौरान अपने संबोधन में (Aap road show in mandi) कही. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में निकाले गए आम आदमी पार्टी के इस रोड शो में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने सेना प्रशिक्षण की कमान संभालने पर राज्यपाल से की मुलाकात

लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल अति विशिष्ट सेवा मेडल विशिष्ट सेवा मेडल ने 01 अप्रैल 2022 को सेना प्रशिक्षण कमांड (आर्ट्रैक) की कमान (Lt Gen SS Mahal meets Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) संभाल ली है. जनरल ऑफिसर ने कमान संभालने पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई.

आईजीएमसी में मरीजों को राहत, अब ऑपरेशन से पहले नहीं कराना पड़ेगा कोरोना टेस्ट

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों के लिए राहत की खबर है. अब अस्पताल आने वाले मरीजों को ऑपरेशन से पहले कोविड टेस्ट नहीं करवाना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन ने अब ऑपरेशन से पहले मरीजों का कोविड टेस्ट नहीं करने का फैसला लिया है. अब ऑपरेशन से पहले उन्हीं मरीजों का कोविड टेस्ट किया जाएगा, जिनमे कोरोना लक्षण नजर आएंगे.

Weather Update of Himachal: भीषण गर्मी का सितम जारी, आज इन राज्यों में बारिश के आसार

अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत (Heat wave alert in Himachal ) नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी हिस्सों में आठ अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

जयराम कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम फैसले होने की उम्मीद

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट (Jairam cabinet meeting) की अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती और शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित कई मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में 4 हजार प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती पर भी फैसला हो सकता है. इसके अलावा अनेक विभागों में खाली पद भरने पर भी (Jairam cabinet meeting in shimla) चर्चा हो सकती है.

B और C के बीच आई A से उपजा सवाल, क्या हिमाचल में तीसरा विकल्प देंगे केजरीवाल

B यानी भाजपा और C यानी कांग्रेस, हिमाचल की राजनीति इन्हीं दो दलों के इर्द-गिर्द घूमती है. अब B और C को टक्कर देने के लिए A यानी आम आदमी पार्टी पहाड़ में आई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से आम आदमी पार्टी ने (AAP road show in mandi) बुधवार को यहां की सियासी धरती पर अपने अस्तित्व का बीज डाला है. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal rally in Mandi) के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रोड शो किया. इस आयोजन में भीड़ बेशक उम्मीद से कम थी, लेकिन इस रोड शो ने भाजपा व कांग्रेस को सोच में जरूर डाल दिया है.

करसोग में आधुनिक बस स्टैंड बनकर तैयार, मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं

उपमंडल करसोग में आधुनिक बस स्टैंड बनकर (modern bus stand in karsog) तैयार है. जिसे मई महीने में जनता को समर्पित करने का कार्यक्रम तय किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (himachal cm jairam thakur) बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे. स्थानीय विधायक हीरालाल ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया और थोड़े बहुत बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. यहां पर एक समय में 25 बसें खड़ी की जा सकेंगी. ये बस स्टैंड 3 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. जिसकी आधारशिला जून 2019 में रखी गई थी.

मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर में किया सुकेत देवता मेले का शुभारंभ, जलेब पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का शुभारंभ (Suket devta fair 2022) किया. उन्होंने शुकदेव वाटिका से जवाहर पार्क सुंदरनगर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भी भाग लिया. शोभायात्रा में सुकेत रियासत के सैकड़ों देवी-देवताओं ने भाग लिया. इस शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई. इस अवसर पर जवाहर पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री (CM Jairam in Sundernagar) ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों की समृद्ध परंपरा में रियासत काल से मनाए जा रहे सुकेत देवता मेले का प्रमुख स्थान है.

सतपाल रायजादा पर सतपाल सत्ती का पलटवार, कही ये बात

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) से पहले पक्ष विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. एक तरफ जहां तापमान में हो रही बढ़ोतरी से हिमाचल तपने लगा है. वहीं, राजनीतिक नेताओं ने भी हिमाचल को तपिश देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. ऊना जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

'हिमाचल को बदनाम कर रही आम आदमी पार्टी, सही समय पर लोग देंगे जवाब'

मंडी में आम आदमी पार्टी के चुनावी शंखनाद (AAP road show in mandi) को लेकर आयोजित रोड शो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam on Aam Aadmi Party) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंडी में आयोजित रोड शो से ज्यादा भीड़ राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर के शुभारंभ पर थी. उन्होंने थुनाग से सुंदरनगर पहुंचने पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश को आम आदमी पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर बदनाम किया जा रहा है.

'एक बार मौका दे हिमाचल, पसंद न आए तो बदल देना'

आम आदमी पार्टी को राजनीति करनी नहीं आती है. बल्कि हमारी पार्टी आम जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए काम करती है और जनता को आधारभूत सुविधाएं देने का कार्य करती है. यह बात बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Mandi) ने मंडी शहर में रोड शो के दौरान अपने संबोधन में (Aap road show in mandi) कही. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में निकाले गए आम आदमी पार्टी के इस रोड शो में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने सेना प्रशिक्षण की कमान संभालने पर राज्यपाल से की मुलाकात

लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल अति विशिष्ट सेवा मेडल विशिष्ट सेवा मेडल ने 01 अप्रैल 2022 को सेना प्रशिक्षण कमांड (आर्ट्रैक) की कमान (Lt Gen SS Mahal meets Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) संभाल ली है. जनरल ऑफिसर ने कमान संभालने पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई.

आईजीएमसी में मरीजों को राहत, अब ऑपरेशन से पहले नहीं कराना पड़ेगा कोरोना टेस्ट

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों के लिए राहत की खबर है. अब अस्पताल आने वाले मरीजों को ऑपरेशन से पहले कोविड टेस्ट नहीं करवाना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन ने अब ऑपरेशन से पहले मरीजों का कोविड टेस्ट नहीं करने का फैसला लिया है. अब ऑपरेशन से पहले उन्हीं मरीजों का कोविड टेस्ट किया जाएगा, जिनमे कोरोना लक्षण नजर आएंगे.

Weather Update of Himachal: भीषण गर्मी का सितम जारी, आज इन राज्यों में बारिश के आसार

अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत (Heat wave alert in Himachal ) नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी हिस्सों में आठ अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.