ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - PM Modi rally in Mandi

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मंडी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप जड़ा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Himachal Congress targets BJP ) ने कहा कि जयराम सरकार के कंधे कमजोर हैं, इसलिए देश के प्रधानमंत्री की रैली का भार भी सहन नहीं कर पा रहे हैं, इस रैली में भी भीड़ जुटाने का लक्ष्य और सरकारी विभागों को दिया गया है.पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें ...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 9:03 PM IST

बच्चों के लिए नहीं है हिमाचल में सुपर स्पेशियलिटी सुविधा, अस्पतालों में नहीं चाइल्ड कैंसर व हार्ट स्‍पेशलिस्‍ट

वैसे तो हिमाचल सरकार राज्य में बेहतर हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के (Health services himachal ) दावे करती है, लेकिन प्रदेश में बच्चों के लिए सुपर स्पेशियलिटी सुविधा नहीं है. मौजूदा स्थिति यह है कि आईजीएमसी अस्पताल में कैंसर पीड़ित बच्चों को गंभीर अवस्था में (Lack of health facilities in Himachal) पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करना पड़ता है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल का कहना है कि सरकार पीडिएट्रिक ऑन्कोलॉजी सहित अन्य विशेषज्ञों के पद भरने की दिशा में काम कर रही है. पोस्ट क्रिएट (Pediatric Oncology posts in Himachal) करने के साथ ही उन्हें एडवर्टाइज भी किया जाएगा.

बड़ी खबर: भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, अधिसूचना जारी

भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन (Bhanupally Bilaspur Beri Leh rail line) के रास्ते की एक और अड़चन दूर हो गई है. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 56 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि की फॉरेस्ट क्लीयरेंस रेल विकास निगम (Beri Leh rail line gets forest clearance) के नाम कर दी है. इस संदर्भ में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं. वन भूमि में पेड़ों के कटान को न्यूनतम रखने की बात कही गई है.

मंडी में पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे जयराम: मुकेश अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मंडी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप जड़ा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Himachal Congress targets BJP ) ने कहा कि जयराम सरकार के कंधे कमजोर हैं, इसलिए देश के प्रधानमंत्री की रैली का भार भी सहन नहीं कर पा रहे हैं, इस रैली में भी भीड़ जुटाने का लक्ष्य और सरकारी विभागों को दिया गया है.

क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार शिमला, क्राइस्ट चर्च में ऐतिहासिक पाइप ऑर्गन की सुनाई देगी धुन

राजधानी शिमला का ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च ब्रिटिश कालीन समय में बनाया गया था. इस चर्च में आज भी उस समय के इतिहास को संजोए हुए बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आज देखने में सबसे अलग और सबको अचंभित करने वाली हैं. क्राइस्ट चर्च (heritage christ church of shimla) में शनिवार की सुबह 11 बजे विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी. इसमें विशेष रूप से कोरोना के खात्में को लेकर प्रार्थना की जाएगी. प्रार्थना के समय ऐतिहासिक पाइप ऑर्गन बजाया जाएगा.

SHIMLA: कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्राओं ने पोस्टकार्ड पर लिखा प्रधानमंत्री को संदेश

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला (Govt Girls School Lakkar Bazar) में 'प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में (Postcard campaign in Shimla) विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, 10 विशिष्ट प्रविष्टियों को भारत सरकार के माई गवर्नमेंट वेबसाइट पर अपलोड किया गया.

कुल्लू पुलिस का एक्शन: गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह को दिल्ली से किया गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश (kullu police expose gangs) किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि 13 दिसंबर को बजौरा में एक कार का साइलेंसर और उसमें फिक्स्ड एक कीमती धातु के चोरी होने का मामला सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार (silencers thief gang kullu) कर कुल्लू लाई है.

All India Police Wrestling Cluster Tournament: हिमाचल पुलिस कबड्डी टीम दिल्ली के लिए रवाना

सीआरपीएफ की ओर से (Himachal kabaddi team in Delhi) दिल्ली में करवाया जा रहा ऑल इंडिया टूर्नामेंट को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम भी तैयार है. शुक्रवार को बिलासपुर के लुहणू मैदान में हिमाचल पुलिस महिला व पुरुष कबड्डी की टीम (Himachal police kabaddi team) घोषित की गई व दिल्ली के लिए उनको रवाना भी किया गया. इस टीम में कुछ खिलाड़ी ऑल इंडिया लेवल पर भी कबड्डी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आईजी पुलिस मंडी रेंज मधुसूदन द्वारा शुक्रवार को टीम को शुभकामनाएं दीं और उन्हें रवाना भी किया.

मैक्लोडगंज में क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए पहुंचने लगे सैलानी, होटल कारोबारियों में जगी अच्छे कारोबार की आस

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज क्रिसम और न्यू ईयर के जश्न (celebration of Christmas and New Year) के लिए तैयार हो गई है. पर्यटन निगम और निजी होटल्स में करीब 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. न्यू ईयर पर इस बार पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में विशेष तौर पर हिमाचली व्यंजन परोसे (himachali food serve tourist) जाएंगे. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश के विभिन्न राज्यों में सामने आए बीच क्रिसमस और न्यू ईयर पर निगम के होटल्स में एसओपी (sop for tourist in himachal) की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है.

Anu Synthetic Track Hamirpur: जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 200 धावकों ने दिखाया दम

शुक्रवार को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के माध्यम से सिंथेटिक ट्रैक अणू (Anu Synthetic Track Hamirpur) में लड़कों और लड़कियों के दो आयु वर्गों की जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया (district level race competition in Hamirpur) गया. इस प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हमीरपुर के जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा ने शिरकत की.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला, हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स में छूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी (PM Modi Rally in Mandi) दौरे से चंद दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में प्राइवेट ऑपरेटरों को टैक्स (private bus operators in Himachal ) में रियायत देने का बड़ा फैसला लिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. सीएम ने कहा कि 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 नवंबर 2021 तक के प्राइवेट ऑपरेटरों को टैक्स में छूट दी जाएगी. सीएम ने बताया कि इसमें टोकन टैक्स, एसआरटी टैक्स व यात्री कर ( tax concession to private bus operators) शामिल है.

ये भी पढ़ें : कुल्लू के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों में बदलाव, यहां जानिए शेड्यूल

बच्चों के लिए नहीं है हिमाचल में सुपर स्पेशियलिटी सुविधा, अस्पतालों में नहीं चाइल्ड कैंसर व हार्ट स्‍पेशलिस्‍ट

वैसे तो हिमाचल सरकार राज्य में बेहतर हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के (Health services himachal ) दावे करती है, लेकिन प्रदेश में बच्चों के लिए सुपर स्पेशियलिटी सुविधा नहीं है. मौजूदा स्थिति यह है कि आईजीएमसी अस्पताल में कैंसर पीड़ित बच्चों को गंभीर अवस्था में (Lack of health facilities in Himachal) पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करना पड़ता है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल का कहना है कि सरकार पीडिएट्रिक ऑन्कोलॉजी सहित अन्य विशेषज्ञों के पद भरने की दिशा में काम कर रही है. पोस्ट क्रिएट (Pediatric Oncology posts in Himachal) करने के साथ ही उन्हें एडवर्टाइज भी किया जाएगा.

बड़ी खबर: भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, अधिसूचना जारी

भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन (Bhanupally Bilaspur Beri Leh rail line) के रास्ते की एक और अड़चन दूर हो गई है. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 56 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि की फॉरेस्ट क्लीयरेंस रेल विकास निगम (Beri Leh rail line gets forest clearance) के नाम कर दी है. इस संदर्भ में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं. वन भूमि में पेड़ों के कटान को न्यूनतम रखने की बात कही गई है.

मंडी में पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे जयराम: मुकेश अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मंडी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप जड़ा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Himachal Congress targets BJP ) ने कहा कि जयराम सरकार के कंधे कमजोर हैं, इसलिए देश के प्रधानमंत्री की रैली का भार भी सहन नहीं कर पा रहे हैं, इस रैली में भी भीड़ जुटाने का लक्ष्य और सरकारी विभागों को दिया गया है.

क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार शिमला, क्राइस्ट चर्च में ऐतिहासिक पाइप ऑर्गन की सुनाई देगी धुन

राजधानी शिमला का ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च ब्रिटिश कालीन समय में बनाया गया था. इस चर्च में आज भी उस समय के इतिहास को संजोए हुए बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आज देखने में सबसे अलग और सबको अचंभित करने वाली हैं. क्राइस्ट चर्च (heritage christ church of shimla) में शनिवार की सुबह 11 बजे विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी. इसमें विशेष रूप से कोरोना के खात्में को लेकर प्रार्थना की जाएगी. प्रार्थना के समय ऐतिहासिक पाइप ऑर्गन बजाया जाएगा.

SHIMLA: कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्राओं ने पोस्टकार्ड पर लिखा प्रधानमंत्री को संदेश

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला (Govt Girls School Lakkar Bazar) में 'प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में (Postcard campaign in Shimla) विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, 10 विशिष्ट प्रविष्टियों को भारत सरकार के माई गवर्नमेंट वेबसाइट पर अपलोड किया गया.

कुल्लू पुलिस का एक्शन: गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह को दिल्ली से किया गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश (kullu police expose gangs) किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि 13 दिसंबर को बजौरा में एक कार का साइलेंसर और उसमें फिक्स्ड एक कीमती धातु के चोरी होने का मामला सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार (silencers thief gang kullu) कर कुल्लू लाई है.

All India Police Wrestling Cluster Tournament: हिमाचल पुलिस कबड्डी टीम दिल्ली के लिए रवाना

सीआरपीएफ की ओर से (Himachal kabaddi team in Delhi) दिल्ली में करवाया जा रहा ऑल इंडिया टूर्नामेंट को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम भी तैयार है. शुक्रवार को बिलासपुर के लुहणू मैदान में हिमाचल पुलिस महिला व पुरुष कबड्डी की टीम (Himachal police kabaddi team) घोषित की गई व दिल्ली के लिए उनको रवाना भी किया गया. इस टीम में कुछ खिलाड़ी ऑल इंडिया लेवल पर भी कबड्डी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आईजी पुलिस मंडी रेंज मधुसूदन द्वारा शुक्रवार को टीम को शुभकामनाएं दीं और उन्हें रवाना भी किया.

मैक्लोडगंज में क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए पहुंचने लगे सैलानी, होटल कारोबारियों में जगी अच्छे कारोबार की आस

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज क्रिसम और न्यू ईयर के जश्न (celebration of Christmas and New Year) के लिए तैयार हो गई है. पर्यटन निगम और निजी होटल्स में करीब 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. न्यू ईयर पर इस बार पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में विशेष तौर पर हिमाचली व्यंजन परोसे (himachali food serve tourist) जाएंगे. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश के विभिन्न राज्यों में सामने आए बीच क्रिसमस और न्यू ईयर पर निगम के होटल्स में एसओपी (sop for tourist in himachal) की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है.

Anu Synthetic Track Hamirpur: जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 200 धावकों ने दिखाया दम

शुक्रवार को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के माध्यम से सिंथेटिक ट्रैक अणू (Anu Synthetic Track Hamirpur) में लड़कों और लड़कियों के दो आयु वर्गों की जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया (district level race competition in Hamirpur) गया. इस प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हमीरपुर के जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा ने शिरकत की.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला, हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स में छूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी (PM Modi Rally in Mandi) दौरे से चंद दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में प्राइवेट ऑपरेटरों को टैक्स (private bus operators in Himachal ) में रियायत देने का बड़ा फैसला लिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. सीएम ने कहा कि 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 नवंबर 2021 तक के प्राइवेट ऑपरेटरों को टैक्स में छूट दी जाएगी. सीएम ने बताया कि इसमें टोकन टैक्स, एसआरटी टैक्स व यात्री कर ( tax concession to private bus operators) शामिल है.

ये भी पढ़ें : कुल्लू के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों में बदलाव, यहां जानिए शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.