ETV Bharat / city

सुंदरनगर विधायक जम्वाल का बरतो दौरा, कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें 10 पंचायतों को क्या मिलेगा लाभ

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने वीरवार को ग्राम पंचायत बरतो का एक दिवसीय (Barto visit of Sundernagar MLA Jamwal) दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भूमिजन और उद्घाटन किए. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता गांव-गांव घूमकर देखें (Sundernagar MLA Jamwal on Congress )कि किस तरह से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास हो रहा है

Sundernagar MLA Jamwal on Congress
सुंदरनगर विधायक जम्वाल का बरतो दौरा
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 7:13 PM IST

सुंदरनगर: विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने वीरवार को ग्राम पंचायत बरतो का एक दिवसीय (Barto visit of Sundernagar MLA Jamwal) दौरा किया. क्षेत्र के लोगों को सौगात दी. इस दौरान राकेश जम्वाल ने 90 लाख की लागत से बनने जा रही चुवाहणी-जन्देडू वाया थला सड़क का भूमि पूजन, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 20 लाख की लागत से बडौन से जन्देडू सड़क का उद्घाटन, 2 करोड़ 75 लाख की लागत से ठाकुर सोलर पावर प्रोजेक्ट गांव लूहणू का उद्घाटन किया. जिसमें एक दिन में 4 से 5 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा और 10 ट्रांसफार्मर जोड़े जाएंगे. इससे लगभग 10 पंचायतों को लाभ मिलेगा.



संबोधित करते हुए विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में सहित सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाया जा रहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जयराम ठाकुर प्रदेश के हर गांव और शहर में विकास करवा रहे. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता गांव-गांव घूमकर देखें (Sundernagar MLA Jamwal on Congress )कि किस तरह से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बरतो, अरठी, चुरढ़ और चमुखा के लिए सिंचाई योजना का एस्टिमेट तैयार किया जा रहा है, जिसका पानी सतलुज और बीएसएल झील से उठाया जाएगा. यह योजना करीब 40 करोड की लागत से तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी

सुंदरनगर: विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने वीरवार को ग्राम पंचायत बरतो का एक दिवसीय (Barto visit of Sundernagar MLA Jamwal) दौरा किया. क्षेत्र के लोगों को सौगात दी. इस दौरान राकेश जम्वाल ने 90 लाख की लागत से बनने जा रही चुवाहणी-जन्देडू वाया थला सड़क का भूमि पूजन, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 20 लाख की लागत से बडौन से जन्देडू सड़क का उद्घाटन, 2 करोड़ 75 लाख की लागत से ठाकुर सोलर पावर प्रोजेक्ट गांव लूहणू का उद्घाटन किया. जिसमें एक दिन में 4 से 5 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा और 10 ट्रांसफार्मर जोड़े जाएंगे. इससे लगभग 10 पंचायतों को लाभ मिलेगा.



संबोधित करते हुए विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में सहित सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाया जा रहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जयराम ठाकुर प्रदेश के हर गांव और शहर में विकास करवा रहे. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता गांव-गांव घूमकर देखें (Sundernagar MLA Jamwal on Congress )कि किस तरह से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बरतो, अरठी, चुरढ़ और चमुखा के लिए सिंचाई योजना का एस्टिमेट तैयार किया जा रहा है, जिसका पानी सतलुज और बीएसएल झील से उठाया जाएगा. यह योजना करीब 40 करोड की लागत से तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.