सोलन: जिला सोलन के मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत सपरून के गांव देहुं में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी पर पत्थर गिरने से नुकसान हो गया है. यह पत्थर उपर वाले गांव झाखडी से गाड़ी पर (stone fell on vehicle in saproon) गिरा. दरअसल झाखडी गांव में इन दिनों एक प्लॉट के कटिंग का कार्य चल रहा है और पत्थरों को सड़क के किनारे बेतरतीब ठंग से रखा गया है जो किसी भी समय गिरते रहते हैं. आज सुबह करीब 8 बजे इसी स्थान से पत्थर गिरे. इस दौरान एक पत्थर सड़क किनारे खड़ी एक्साइज की गाड़ी पर गिरा जो ड्राइवर वाली साइड के शीशे को तोड़ता हुआ दूसरी साइड की खिड़की का शीशा तोड़ कर बाहर निकल गया.
गनीमत यह रही कि हादसे के समय गाड़ी को साफ करने आया युवक गाड़ी में नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था. वहीं, एक पत्थर थोड़ी ही दूरी पर गिरा जो दो चील के पेड़ में फंस (landslide in saproon solan) गया. जहां यह निर्माण कार्य चल रहा है उसके मालिक से पंचायत प्रधान रेणु देवी व ग्रामीण द्वारा कुछ दिनों पहले मौके पर जाकर अवगत करवाया गया था, लेकिन मालिक के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. जिस कारण आज यह हादसा हो हुआ. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि समय रहते इस पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ग्रामीण जान माल के नुकसान से बच सके.
एक्साइज की गाड़ी के चालक के बेटे ललित कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब वह गाड़ी साफ करने के लिए आया. जैसे ही वह गाड़ी से थोड़ी दूरी पर पहुंचा था तभी ऊपर जंगल से दो पत्थर तेजी से आए जिसमें से एक तो पेड़ में फंस गया और दूसरा पत्थर गाड़ी के शीशे को तोड़कर दूसरी साइड से निकल गया. उन्होंने बताया कि यदि पत्थर पेड़ से नहीं रुका होता तो वह भी घायल हो सकता था. उन्होंने बताया कि लोग इसी सड़क से आवाजाही करते हैं.
उन्होंने जिला प्रशासन से पत्थरों को सड़क किनारे बेतरतीब ठंग से रखने पर मकान मालिक पर एक्शन करने की मांग की ताकि ग्रामीणों का होने वाले नुकसान से बचाव हो सके. वहीं, ग्राम पंचायत सपरून की प्रधान रेणु देवी से दूरभाष पर की गई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह स्वयं मोके पर गई थी और मालिक को चेतावनी भी दी गई है. आज जो हादसा हुआ है उसके बारे में वह उचित कार्रवाई अमल में लाएगी.
ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: कार ने मारी टक्कर, हवा में उछला राहगीर