ETV Bharat / city

15 अक्टूबर से बड़े पर्दे पर लौटेगी रौनक, SOP का होगा पालन - सिनेमाघर रोजाना होगा सेनिटाइज

सोलन के सुन्दरायन सिनेमाघर को फिर से खोलने को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. केविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल पूरा करने के लिए सिनेमाघर प्रबंधक तैयारियों में जुटे हुए हैं. सिनेमाघर में एसओपी के आधार पर मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा.

solan sunder aayan theater
solan theater open
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 3:57 PM IST

सोलनः कोरोना वायरस के संकट के बीच बीते सात महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं जो कि 15 अक्टूबर से खुल जाएंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए एसओपी जारी कर दी है. एसओपी के अनुसार 50 प्रतिशत लोग ही एक समय में बड़े पर्दे पर फिल्म का आनंद ले सकेंगे. इससे एक बार फिर सिनेमाघरों में रौनक लौटने की उम्मीद जगी है.

जिला सोलन के सुन्दरायन सिनेमाघर को फिर से खोलने को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. केविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल पूरा करने के लिए सिनेमाघर प्रबंधक तैयारियों में जुटे हुए हैं. सिनेमाघर में एसओपी के आधार पर मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा.

वीडियो.

एसओपी का किया जायेगा पालन

सुन्दरायन सिनेमाघर की मैनेजर नेहा शर्मा का कहना है कि 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खोला जाएगा. इसके लिए यहां पर सरकार की ओर से जारी एसओपी के तहत तैयारियां की जा रही हैं. सिनेमा घर में आने वाले लोगों के लिए सिनेमा के प्रवेशद्वार पर सेनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार की गाइडलाइंस है, उसके आधार पर एसओपी का पालन करने के लिए लोगों को भी निर्देश दिए जाएंगे.

सिनेमाघर में मास्क पहनना होगा लाजमी

सिनेमाघर में आने वाले 50 प्रतिशत लोगों को निर्देशों का पालन कर सबसे पहले मास्क पहन कर आना होगा. साथ ही बड़े पर्दे पर फिल्म देखते समय एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठना होगा ताकि उचित शरीरिक दूरी दूरी बनी रहे.

मूवीज देखने के लिए ऑनलाइन बुक करवानी होगी टिकट

सिनेमाघर में पहले की तरह ही कार्य होंगे, लेकिन अब दर्शकों को थियेटर में आने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवाना जरूरी होगा. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. सिनेमा घर में टिकट के बुक होने के लिए लोगों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं. सिनेमा घर में प्रवेश करने से पहले काउंटर पर ऑनलाइन टिकट को वेरीफाई कर के ही लोगों को सिनेमाघरों में प्रवेश मिल पाएगा.

7 महीनों में सिनेमाघरों को हुआ 4-5 लाख का नुकसान

सिनेमाघर के मैनेजर नेहा शर्मा का कहना है कि कोरोना संकट में उन्हें चार से पांच लाख के बीच घाटा उठाना पड़ा है, लेकिन अब उम्मीद है कि उस घाटे से उबरने के लिए काम कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि ये तय है कि इसमें अभी लंबा समय लगेगा. साथ ही सिनेमा प्रबंधक टिकटों के दाम भी कम करने के बारे में सोच रहे हैं ताकि लोग थिएटर में आने से गुरेज ना करें.

सिनेमाघर रोजाना होगा सेनिटाइज

सिनेमाघरों के सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के उपायों के तहत गलव्ज, मास्क, सेनिटाइजर व अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम किया गया है. एसओपी के मुताबिक दर्शकों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल और उपयोग करने की सलाह भी दी जा रही है. बिना लक्षण वाले लोगों को ही सिनेमाघर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. एसओसपी के मुताबिक कोविड-19 संबंधित भेदभाव या गलत व्यवहार करने पर सख्ती से निपटा जाएगा.

पहले के मुकाबले 6 शो दिखाए जाएंगे कम

सुंदरायन सिनेमाघर प्रबंधक ने बताया कि कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने वाली करीब एक मिनट की लघु फिल्म को भी सिनेमाघर में दिखाया जाएगा. वहीं, पहले 10 शो दिखाए जाते थे, लेकिन अब लोगों को सिर्फ चार ही शो दिखाए जाएंगे.

उधर, युवा वर्ग भी बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं. लोगों का कहना है कि सिनेमाघरों को खोलने का निर्देश सराहनीय है. इससे वे एक बार फिर थियेटर में जाकर अपनी पसंद की फिल्में देख सकेंगे. वहीं, एक अन्य स्थानीय नागरिक ने बताया कि सिनेमाघर के व्यवसाय से कई परिवारों के घर को गुजारा चलता है. ऐसे में सिनेमाघर खुलने से उन लोगों को भी उम्मीद मिली होगी और लोगों को भी मनोरंजन का साधन मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने थलाइवी की शूटिंग के लिए बढ़ाया 20 किलो वेट, ट्वीट कर दी जानकारी

ये भी पढ़ें- मंत्री रामलाल मारकंडा को IGMC किया गया शिफ्ट, कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम ने जताई चिंता

सोलनः कोरोना वायरस के संकट के बीच बीते सात महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं जो कि 15 अक्टूबर से खुल जाएंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए एसओपी जारी कर दी है. एसओपी के अनुसार 50 प्रतिशत लोग ही एक समय में बड़े पर्दे पर फिल्म का आनंद ले सकेंगे. इससे एक बार फिर सिनेमाघरों में रौनक लौटने की उम्मीद जगी है.

जिला सोलन के सुन्दरायन सिनेमाघर को फिर से खोलने को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. केविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल पूरा करने के लिए सिनेमाघर प्रबंधक तैयारियों में जुटे हुए हैं. सिनेमाघर में एसओपी के आधार पर मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा.

वीडियो.

एसओपी का किया जायेगा पालन

सुन्दरायन सिनेमाघर की मैनेजर नेहा शर्मा का कहना है कि 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खोला जाएगा. इसके लिए यहां पर सरकार की ओर से जारी एसओपी के तहत तैयारियां की जा रही हैं. सिनेमा घर में आने वाले लोगों के लिए सिनेमा के प्रवेशद्वार पर सेनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार की गाइडलाइंस है, उसके आधार पर एसओपी का पालन करने के लिए लोगों को भी निर्देश दिए जाएंगे.

सिनेमाघर में मास्क पहनना होगा लाजमी

सिनेमाघर में आने वाले 50 प्रतिशत लोगों को निर्देशों का पालन कर सबसे पहले मास्क पहन कर आना होगा. साथ ही बड़े पर्दे पर फिल्म देखते समय एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठना होगा ताकि उचित शरीरिक दूरी दूरी बनी रहे.

मूवीज देखने के लिए ऑनलाइन बुक करवानी होगी टिकट

सिनेमाघर में पहले की तरह ही कार्य होंगे, लेकिन अब दर्शकों को थियेटर में आने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवाना जरूरी होगा. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. सिनेमा घर में टिकट के बुक होने के लिए लोगों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं. सिनेमा घर में प्रवेश करने से पहले काउंटर पर ऑनलाइन टिकट को वेरीफाई कर के ही लोगों को सिनेमाघरों में प्रवेश मिल पाएगा.

7 महीनों में सिनेमाघरों को हुआ 4-5 लाख का नुकसान

सिनेमाघर के मैनेजर नेहा शर्मा का कहना है कि कोरोना संकट में उन्हें चार से पांच लाख के बीच घाटा उठाना पड़ा है, लेकिन अब उम्मीद है कि उस घाटे से उबरने के लिए काम कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि ये तय है कि इसमें अभी लंबा समय लगेगा. साथ ही सिनेमा प्रबंधक टिकटों के दाम भी कम करने के बारे में सोच रहे हैं ताकि लोग थिएटर में आने से गुरेज ना करें.

सिनेमाघर रोजाना होगा सेनिटाइज

सिनेमाघरों के सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के उपायों के तहत गलव्ज, मास्क, सेनिटाइजर व अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम किया गया है. एसओपी के मुताबिक दर्शकों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल और उपयोग करने की सलाह भी दी जा रही है. बिना लक्षण वाले लोगों को ही सिनेमाघर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. एसओसपी के मुताबिक कोविड-19 संबंधित भेदभाव या गलत व्यवहार करने पर सख्ती से निपटा जाएगा.

पहले के मुकाबले 6 शो दिखाए जाएंगे कम

सुंदरायन सिनेमाघर प्रबंधक ने बताया कि कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने वाली करीब एक मिनट की लघु फिल्म को भी सिनेमाघर में दिखाया जाएगा. वहीं, पहले 10 शो दिखाए जाते थे, लेकिन अब लोगों को सिर्फ चार ही शो दिखाए जाएंगे.

उधर, युवा वर्ग भी बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं. लोगों का कहना है कि सिनेमाघरों को खोलने का निर्देश सराहनीय है. इससे वे एक बार फिर थियेटर में जाकर अपनी पसंद की फिल्में देख सकेंगे. वहीं, एक अन्य स्थानीय नागरिक ने बताया कि सिनेमाघर के व्यवसाय से कई परिवारों के घर को गुजारा चलता है. ऐसे में सिनेमाघर खुलने से उन लोगों को भी उम्मीद मिली होगी और लोगों को भी मनोरंजन का साधन मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने थलाइवी की शूटिंग के लिए बढ़ाया 20 किलो वेट, ट्वीट कर दी जानकारी

ये भी पढ़ें- मंत्री रामलाल मारकंडा को IGMC किया गया शिफ्ट, कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम ने जताई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.