कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कोटी रेलवे टनल नंबर के समीप बुधवार को बेड शीट में लिपटे मिले शव मामले में पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है. विशेष टीम मामले की गहनता से जांच करेगी और पूरी रिपोर्ट सौंपेगी.
वीरवार को पुलिस ने दोनों महिलाओं का आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाया. हालांकि अभी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है, लेकिन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. नेशनल हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
वहीं, आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही (DEAD BODIES OF TWO WOMEN FOUND IN KASAULI SOLAN) शवों की शिनाख्त न होहो पाने के कारण पुलिस ने युवतियों के बारे में सोशल मीडिया में भी फोटो को डाल है और प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सूचना दी है. उल्लेखनीय हो कि परवाणू पुलिस को बुधवार शाम बेडशीट में संदिग्ध अवस्था में कोई वस्तु होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के (DEAD BODIES IN SOLAN) बाद परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची.
इस दौरान पुलिस ने देखा कि टनल के समीप कुछ पड़ा है और पुलिस ने जांच की तो बेडशीट में दो महिलाओं के शव मिले. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेज दिया. सूचना मिलते ही एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा (SP Solan Virendra Sharma) भी घटनास्थल का दौरा किया. जुन्गा से फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और उन्होंने भी वहां पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बहरहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज किया है. जांच के लिए विशेष टीम का भी गठन किया है. महिलाओं की शिनाख्त के लिए पुलिस थाना समेत अन्य रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है. पुलिस हर पहलुओं से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- शिमला में सड़क पर जा रही छात्रा को एंबुलेंस ने मारी टक्कर, देखें वीडियो