सोलनः जिला सोलन में बीते रविवार को दुकान खोलने पर एसडीएम ने व्यापारियों पर कार्रवाई की है. एसडीएम की ओर से की गई कार्रवाई का व्यापार मंडल ने विरोध किया है. सोलन व्यापार मंडल के प्रधान कुशल जेठी ने कहा कि एक ओर जहां पर प्रदेश में जयराम सरकार इन्वेस्टर मीट करवाकर कारोबारियों को बाहर से लाने के लिए आमंत्रित कर रही है, वहीं प्रदेश के छोटे कारोबारियों पर जिस तरह सरकार के अधिकारी अपना डंडा चला रहे हैं, वे निंदनीय है.
कुशल जेठी ने कहा कि इस तरह से तो कोई भी कारोबारी हिमाचल में नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह आजादी से पहले अंग्रेज और उससे पहले मुगल का व्यवहार कारोबारियों के साथ रहता था, वैसा ही व्यवहार सोलन प्रशासन आज कारोबारियों के साथ कर रहा है, जिसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा.
सोलन व्यापार मंडल के प्रधान कुशल जेठी ने कहा कि एसडीएम को लोगों की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन में बतौर अधिकारी लगाया गया है, ना कि लोगों को डराने धमकाने के लिए. उन्होंने कहा कि अगर रविवार को मार्केट बंद रखनी थी तो एसडीएम कार्यालय बुलाकर बात करते लेकिन ऐसे धमकाना गलत है.
उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि अधिकारी का ट्रांसफर किया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आगामी दिनों में व्यापार मंडल कड़ा रुख अपनाएगा. उन्होंने कहा कि इसी के चलते मंगलवार को सोलन बाजार में सभी दुकानें 9 बजे से 12 बजे तक बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में चलती बस ने अचानक पकड़ी आग, बड़ा हादसा होने से टला