ETV Bharat / city

BLACK DAY: जयराम सरकार के चार साल के जश्न पर सोलन कांग्रेस ने मनाया काला दिवस - सोलन कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

27 दिसंबर को हिमाचल कांग्रेस प्रदेशभर में काला दिवस मना रही है. सोलन में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयराम सरकार के चार साल के कार्यकाल के पूरा (four years of Jairam Sarkar) होने पर मनाए जा रहे जश्न को काले दिवस के (solan Congress celebrated Black Day) रूप में मनाया और भाजपा सरकार की मंडी में पीएम मोदी की रैली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषण से प्रदेश में भाजपा की सत्ता वापसी नहीं होने वाली है.

solan Congress celebrated Black Day
हिमाचल कांग्रेस का कुशासन विरोध दिवस
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 1:38 PM IST

सोलन: एक तरफ प्रदेश की जयराम सरकार जहां आज अपने 4 सालों का जश्न मना रही है वहीं, दूसरी ओर आज प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय सोलन में भी जिला कांग्रेस द्वारा काली पट्टियां बांधकर काला दिवस (solan Congress celebrated Black Day) मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विश्राम गृह सोलन से डीसी कार्यालय तक एक रैली निकाली गई. इसके बाद कांग्रेस (HP Congress rally against the govt) कार्यकर्ताओं द्वारा डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया.



इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में आज जयराम सरकार सत्ता और समृद्धि के 4 साल का जश्न मना रही है, लेकिन इन 4 वर्षों में कौन सी उपलब्धि ऐसी है जिनके बलबूते पर आज सरकार द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है. शिव कुमार ने आरोप (Himachal Congress targets BJP) लगाते हुए कहा कि प्रदेश वासियों को हमेशा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं और यही कारण है कि हिमाचल में विकास पूर्ण रूप से ठप हो चुका है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा खुद हिमाचल से नाता रखते हैं, लेकिन फिर भी उपचुनाव में भाजपा को चारों हार का सामना करना पड़ा है. प्रदेश की जयराम सरकार की अफसरशाही पर कोई भी पकड़ नहीं है. ऐसें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल आने और उनके भाषण देने से भाजपा सत्ता में वापस नहीं आ जाएगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी किसी जनसभा में महंगाई के (PM Modi visit to Himachal) खिलाफ नहीं बोलते हैं. यहां तक भाजपा का कोई भी नेता बेरोजगारी के खिलाफ नहीं कहना चाहता. उन्होंने कहा कि भले ही पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं, लेकिन अभी भी सरसों का तेल, दालें और रसोई गैस महंगी है. किसान बागवान डबल इंजन की सरकार से परेशान हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि सीएम जयराम बड़ी-बड़ी बातें करके हिमाचल में विकास नहीं कर सकते. जमीनी स्तर पर विकास करने के लिए कांग्रेस ने 70 साल इस प्रदेश को दिए हैं और कांग्रेस के कामों पर ही आज मुख्यमंत्री अपने नाम की पट्टिका लगाकर आम लोगों के सामने रख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में एकजुट है और 2022 में कांग्रेस प्रदेश में सत्तासीन होगी.

ये भी पढे़ं : PM Modi in Himachal: छोटी काशी में अपने पंसदीदा व्यंजन सेपू बड़ी का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी

सोलन: एक तरफ प्रदेश की जयराम सरकार जहां आज अपने 4 सालों का जश्न मना रही है वहीं, दूसरी ओर आज प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय सोलन में भी जिला कांग्रेस द्वारा काली पट्टियां बांधकर काला दिवस (solan Congress celebrated Black Day) मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विश्राम गृह सोलन से डीसी कार्यालय तक एक रैली निकाली गई. इसके बाद कांग्रेस (HP Congress rally against the govt) कार्यकर्ताओं द्वारा डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया.



इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में आज जयराम सरकार सत्ता और समृद्धि के 4 साल का जश्न मना रही है, लेकिन इन 4 वर्षों में कौन सी उपलब्धि ऐसी है जिनके बलबूते पर आज सरकार द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है. शिव कुमार ने आरोप (Himachal Congress targets BJP) लगाते हुए कहा कि प्रदेश वासियों को हमेशा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं और यही कारण है कि हिमाचल में विकास पूर्ण रूप से ठप हो चुका है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा खुद हिमाचल से नाता रखते हैं, लेकिन फिर भी उपचुनाव में भाजपा को चारों हार का सामना करना पड़ा है. प्रदेश की जयराम सरकार की अफसरशाही पर कोई भी पकड़ नहीं है. ऐसें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल आने और उनके भाषण देने से भाजपा सत्ता में वापस नहीं आ जाएगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी किसी जनसभा में महंगाई के (PM Modi visit to Himachal) खिलाफ नहीं बोलते हैं. यहां तक भाजपा का कोई भी नेता बेरोजगारी के खिलाफ नहीं कहना चाहता. उन्होंने कहा कि भले ही पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं, लेकिन अभी भी सरसों का तेल, दालें और रसोई गैस महंगी है. किसान बागवान डबल इंजन की सरकार से परेशान हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि सीएम जयराम बड़ी-बड़ी बातें करके हिमाचल में विकास नहीं कर सकते. जमीनी स्तर पर विकास करने के लिए कांग्रेस ने 70 साल इस प्रदेश को दिए हैं और कांग्रेस के कामों पर ही आज मुख्यमंत्री अपने नाम की पट्टिका लगाकर आम लोगों के सामने रख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में एकजुट है और 2022 में कांग्रेस प्रदेश में सत्तासीन होगी.

ये भी पढे़ं : PM Modi in Himachal: छोटी काशी में अपने पंसदीदा व्यंजन सेपू बड़ी का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.