सोलनः जिला सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में बुधवार को सांप घुसने से अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना लैब में तैनात कर्मचारी ने अस्पताल प्रशासन को दी. गृहरक्षक ने कड़ी मेहनत के बाद सांप को काबू कर लिया. इसके बाद सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया. गनीमत रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
वहीं, अस्पताल प्रशासन ने भी सांप को नुकसान पहुंचाए बिना इसे तीन घंटे डिब्बे में बंद रखकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. उधर, डॉ. सुमित सूद ने कहा कि कोविड के सैंपल के लिए लैब को देर शाम तक खुला रखा जाता है. प्रयोगशाला में अचानक सांप घुस गया जिसे पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि सांप को बिना कोई नुकसान पहुंचाए काबू में किया गया.
ये भी पढ़ें- 'हिमाचल की बेटी का घर तोड़ा है, अब कांग्रेस की बेटी का घर भी टूटेगा'
ये भी पढ़ें- हिमाचल के मंडी से मायानगरी मुंबई तक के सफर में कंगना रनौत बन गई बॉलीवुड की 'क्वीन'