सोलन: हिमाचल पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. पुलिस को हर दिन बड़ी सफलता हाथ लग रही है. इसी मुहिम में एक बार फिर सोलन पुलिस ने चिट्टे के साथ दो युवकों को दबोचा है.
जानकारी के अनुसार सपरून पुलिस ने नाके के दौरान एक गाड़ी की रोककर तलाशी ली. तलाशई के दौरान गाड़ी में सवार दो युवकों से 15.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. दोनों आरोपी ही सोलन के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से चिट्टे की खेप के बारे में पूछताछ कर रही है.