सोलन: हिमाचल के कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए हुए थे और यूक्रेन रूस युद्ध के कारण यूक्रेन में ही फंस गए थे, लेकिन भारत सरकार के प्रयासों से कई बच्चे वतन वापसी कर चुके (Shivam Shukla returned to Solan) हैं. जिसमें जिला सोलन के रहने वाले शिवम शुक्ला भी शामिल है जो कई दिनों से रोमानिया के रिफ्यूजी कैंप में था और उन्होंने कल यानी सोमवार को घर वापसी की है. अब शिवम का परिवार बेहद खुश है.
शिवम ने बताया कि वह जब कीव में फंस गए थे तो वह 250 भारतीय विद्यार्थियों के साथ एक बंकर में (Ukraine Russia war) रहे. जहां उनके बंकर के पास एक मिसाइल भी गिरी जिसकी वजह से उनका सारा भवन कांप गया था. उनके आस-पास काफी तबाई हो रही थी. खाने-पीने का सामान काफी महंगा हो गया था और अब वे घर आकर काफी खुश हैं.
आपको बता दें, शिवम के पिता डॉक्टर खेम राज शुक्ला हैं और वह आयुष विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वह अपने बेटे को चिकित्सक बनाना चाहते थे. भारत में मेडिकल क्षेत्र में सीटें कम होने की वजह से उन्हें मजबूरन अपने बेटे को यूक्रेन भेजना पड़ा.जब उन्हें रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की सूचना मिली तो उनकी पत्नी और दोनों बेटियां बेहद चिंतित हो गयी थी, लेकिन वह फोन के माध्यम से शिवम से पल-पल की खबर ले रहे थे.