ETV Bharat / city

इतिहास बनकर रह जायेगा सोलन का पुराना संस्कृत भवन, जिला प्रशासन ने तोड़ने के दिए निर्देश

शुक्रवार को एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने मौके का निरीक्षण करके भवन को असुरक्षित घोषित कर तोड़ने क आदेश जारी किया है. संस्कृत महाविद्यालय की बिल्डिंग ब्रिटिश काल से है और सन 1956 में इसे ब्रिटिश शासक द्वारा सोलन संस्कृत महाविद्यालय के छात्रावास के लिए दान कर दिया गया था.

Sanskrit college
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 5:26 PM IST

सोलन: जिला के माल रोड स्थित पुराने संस्कृत कॉलेज का भवन अब इतिहास बनकर रह जाएगा. शुक्रवार को एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने मौके का निरीक्षण करके भवन को असुरक्षित घोषित कर तोड़ने क आदेश जारी किया है.

Sanskrit college
संस्कृत कॉलेज का निरीक्षण करते एसडीएम
Sanskrit college
संस्कृत कॉलेज

एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य की तरफ से एक पत्र उन्हें लिखा गया था. जिसमें मॉल रोड़ पर बने पुराना संस्कृत महाविद्यालय को तोड़ने की अपील की गई थी, क्योंकि भवन पुराना होने के कारण कभी भी हादसे का शिकार हो सकती थी. उन्होंने बताया कि 2016 से लेकर विभाग इसकी तरफ कार्य कर रहा था. अब इसके लिए कमेटी बनाई गई है, जिसके द्वारा इसे असुरक्षित घोषित किया जाएगा. इसके अलावा इसके बदले में यहां कन्या छात्रावास और अन्य इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे.

Sanskrit college
संस्कृत कॉलेज
Sanskrit college
संस्कृत कॉलेज

बता दें कि सोलन मॉल रोड़ पर बनी संस्कृत महाविद्यालय की बिल्डिंग ब्रिटिश काल से है और सन 1956 में इसे ब्रिटिश शासक द्वारा सोलन संस्कृत महाविद्यालय के छात्रावास के लिए दान कर दिया गया था. उसके बाद सोलन ठोड़ो ग्राउंड के नीचे महाविद्यालय बनने के बाद यहां छात्रावास रह गया था, लेकिन 2016 से लेकर इसकी हालत इतनी खराब थी की कभी भी हादसे का शिकार हो सकती थी. ऐसे में विभाग द्वारा इसे असुरक्षित घोषित कर नया छात्रावास बनाने का प्रावधान रखा गया, जहां अब इनडोर स्टेडियम और कांफ्रेंस हॉल बनाया जायेगा.

वीडियो

सोलन: जिला के माल रोड स्थित पुराने संस्कृत कॉलेज का भवन अब इतिहास बनकर रह जाएगा. शुक्रवार को एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने मौके का निरीक्षण करके भवन को असुरक्षित घोषित कर तोड़ने क आदेश जारी किया है.

Sanskrit college
संस्कृत कॉलेज का निरीक्षण करते एसडीएम
Sanskrit college
संस्कृत कॉलेज

एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य की तरफ से एक पत्र उन्हें लिखा गया था. जिसमें मॉल रोड़ पर बने पुराना संस्कृत महाविद्यालय को तोड़ने की अपील की गई थी, क्योंकि भवन पुराना होने के कारण कभी भी हादसे का शिकार हो सकती थी. उन्होंने बताया कि 2016 से लेकर विभाग इसकी तरफ कार्य कर रहा था. अब इसके लिए कमेटी बनाई गई है, जिसके द्वारा इसे असुरक्षित घोषित किया जाएगा. इसके अलावा इसके बदले में यहां कन्या छात्रावास और अन्य इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे.

Sanskrit college
संस्कृत कॉलेज
Sanskrit college
संस्कृत कॉलेज

बता दें कि सोलन मॉल रोड़ पर बनी संस्कृत महाविद्यालय की बिल्डिंग ब्रिटिश काल से है और सन 1956 में इसे ब्रिटिश शासक द्वारा सोलन संस्कृत महाविद्यालय के छात्रावास के लिए दान कर दिया गया था. उसके बाद सोलन ठोड़ो ग्राउंड के नीचे महाविद्यालय बनने के बाद यहां छात्रावास रह गया था, लेकिन 2016 से लेकर इसकी हालत इतनी खराब थी की कभी भी हादसे का शिकार हो सकती थी. ऐसे में विभाग द्वारा इसे असुरक्षित घोषित कर नया छात्रावास बनाने का प्रावधान रखा गया, जहां अब इनडोर स्टेडियम और कांफ्रेंस हॉल बनाया जायेगा.

वीडियो
Intro:इतिहास बनकर रह जायेगा सोलन का पुराना संस्कृत भवन, जल्द टूटेगा माल रोड स्थित पुराना संस्कृत भवन, प्रशासन ने दिये आदेश

:-ब्रिटिश काल से था भवन,उस समय किया गया था संस्कृत महाविद्यालय के लिए भवन दान
:-पुराना भवन तोड़ वहां बनेगा नया छात्रावास
:-ई लाइब्रेरी, और इनडोर स्टेडियम का भी किया जायेगा निर्माण

सोलन के माल रोड स्थित पुराने संस्कृत कॉलेज का भवन अब इतिहास बन कर रह जाएगा। प्रशासन ने भवन को भवन को असुरक्षित घोषित कर तोडऩे का आदेश जारी कर दिया है। आज जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने मौके का निरीक्षण किया और भवन को तोडऩे का निर्देश दिया। इस भवन को तोड़ कर यहाँ पर नया छात्रावास बनाया जाएगा।Body:मौके पर पहुंचे सोलन एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य की तरफ से एक पत्र उन्हें लिखा गया था,जिसमें मॉल रोड़ पर बने पुराना संस्कृत महाविद्यालय को तोड़ने की अपील की गई थी क्योंकि भवन पुराना होने के कारण कभी भी हादसे का शिकार हो सकती थी इस बारे में 2016 से लेकर विभाग इसकी तरफ कार्य कर रहा था अब इसके लिए कमेटी बनाई गई है जिसके द्वारा इसे असुरक्षित घोषित किया जाएगा और इसके बदले में यहां कन्या छात्रावास और अन्य इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे,उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में क्रेकस आने की वजह से इसे असुरक्षित घोषित किया जा रहा है।

Conclusion:बता दे कि सोलन मॉल रोड़ पर बनी संस्कृत महाविद्यालय की बिल्डिंग ब्रिटिश काल से है और सन 1956 में इसे ब्रिटिश शासक द्वारा सोलन संस्कृत महाविद्यालय के छात्रावास के लिए दान कर दिया गया था, उसके बाद सोलन ठोड़ो ग्राउंड के नीचे महाविद्यालय बनने के बाद यहाँ छात्रावास रह गया था लेकिन 2016 से लेकर इसकी हालत इतनी खराब थी की कभी भी हादसे का शिकार हो सकती थी, इसलिए विभाग द्वारा इसे असुरक्षित घोषित कर नया छात्रावास बनाने का प्रावधान रखा गया जहां अब इनडोर स्टेडियम,और कांफ्रेंस हॉल बनाया जायेगा।

IMG:-spot-जगह जगह से खराब पड़ी बिल्डिंग
बाइट:-SDM सोलन रोहित राठौर
शॉट:-SDM बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.