ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ सोलन के ठोडो मैदान में विशाल कार्यक्रम, पुनीत खुराना बांधेंगे समां - soloan thodo field

युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर धामिर्क आयोजनों के साथ जुड़ने के उद्देश्य से जिला में तीसरी बार शहर के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 'रहमत ए साई' विशाल साई संध्या का आयोजन 26 सितंबर को किया जा रहा है.

विजय पूरी
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 2:54 PM IST

सोलन: युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर धामिर्क आयोजनों के साथ जुड़ने और उन्हे प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला में तीसरी बार शहर के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 'रहमत ए साई' विशाल साई संध्या का आयोजन 26 सितंबर को किया जा रहा है.

बता दें कि ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 'रहमत ए साई' विशाल साई संध्या का आयोजन पंजाबी महासभा सोलन द्वारा 26 सितंबर को किया जा रहा है. जिसमें विख्यात भजन गायक पुनीत खुराना द्वारा साई बाबा का गुणगान किया जाएगा.

वीडियो

पंजाबी महासभा के प्रधान विजय पूरी ने बताया कि पिछले कई सालों से समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य किये जाते है. जिसमें से एक कार्य पिछले तीन सालों से 'रहमत ए साई' के नाम से आयोजित किया जा रहा है.

विजय पूरी ने बताया कि इस साल साई संध्या में विख्यात भजन गायक पुनीत खुराना साई संध्या में समां बांधने वाले है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एंटी टेरीरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

सोलन: युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर धामिर्क आयोजनों के साथ जुड़ने और उन्हे प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला में तीसरी बार शहर के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 'रहमत ए साई' विशाल साई संध्या का आयोजन 26 सितंबर को किया जा रहा है.

बता दें कि ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 'रहमत ए साई' विशाल साई संध्या का आयोजन पंजाबी महासभा सोलन द्वारा 26 सितंबर को किया जा रहा है. जिसमें विख्यात भजन गायक पुनीत खुराना द्वारा साई बाबा का गुणगान किया जाएगा.

वीडियो

पंजाबी महासभा के प्रधान विजय पूरी ने बताया कि पिछले कई सालों से समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य किये जाते है. जिसमें से एक कार्य पिछले तीन सालों से 'रहमत ए साई' के नाम से आयोजित किया जा रहा है.

विजय पूरी ने बताया कि इस साल साई संध्या में विख्यात भजन गायक पुनीत खुराना साई संध्या में समां बांधने वाले है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एंटी टेरीरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

Intro:''रहमत ए साईं '' में समा बांधने भजन गायक पुनीत खुराना आयंगे सोलन

:-26 सितंबर को सोलन के ठोडो मैदान में सजेगी विशाल साईं संध्या
:-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एंटी टेरीरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा आएंगे सोलन



युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर धामिर्क आयोजनों के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सोलन में तीसरी विशाल साईं संध्या का आयोजन किया जा रहा है।शहर के ऐतिहासिक ठोडो मैदान ने "रहमत ए साईं" कार्यक्रम के तहत पंजाबी महासभा सोलन द्वारा विशाल साईं संध्या का आयोजन करवाया जा रहा है।जिसमे विख्यात भजन गायक पुनीत खुराना द्वारा साईं बाबा का गुणगान किया जायेगा।




Body:

पंजाबी महासभा के प्रधान विजय पूरी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य किये जाते है,जिसमे से एक कार्य पिछले तीन वर्षों से "रहमत ए साईं" के नाम से विशाल साईं संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 26 सितम्बर की शाम को साईं संध्या का आयोजन किया जा रहा है




Conclusion:विजय पूरी ने बताया कि इस वर्ष साईं संध्या में विख्यात भजन गायक पुनीत खुराना इस साईं संध्या में समा बांधने वाले है वहीं इस कार्यक्रम में एंटी टेरीरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे।उनके साथ स्थानीय मंत्री राजीव सैजल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.