ETV Bharat / city

सियासत अर्की की: वीरभद्र सिंह के करीबी रहे राजेंद्र ठाकुर ने निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने का किया एलान - अर्की विधानसभा क्षेत्र हिंदी न्यूज़

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के करीबी रहे व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और अर्की विकास समीति के संयोजक राजेंद्र ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अर्की विस चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. राजेंद्र ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के खास रहे हैं. वीरभद्र सिंह के अर्की के विधायक रहते वह पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय रहे. वीरभद्र सिंह के निधन के कारण इस सीट पर उप चुनाव हुआ तो राजेद्र ठाकुर कांग्रेस टिकट के दावेदार बनकर सामने आए. अब उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने से इस सीट पर समीकरण बदलने वाले हैं.

Rajendra Thakur of arki
राजेंद्र ठाकुर ने निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने का किया एलान
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 6:32 PM IST

सोलन: पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के करीबी रहे व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और अर्की विकास समीति के संयोजक राजेंद्र ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अर्की विस चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. अर्की सामुदायिक भवन में आयोजित मंच के विशेष सम्मेलन में आज रविवार को राजेंद्र ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होने अर्की के पूर्व विधायक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में अर्की विधानसभा क्षेत्र में अथाह विकास करवाया है.

राजनीतिक दलों से जनता का मोह हो चुका है भंग: राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि अर्की विकास समीति में जात पात व की कोई जगह नहीं है. ठाकुर ने कहा कि विधायक किसी भी पार्टी का हो उसका दायित्व बनता है कि वो सरकार से अपने क्षेत्र के लिए सरकार से विकास कार्य करवाएं. उन्होंने कहा कि आज जो विधायक प्राथमिकता के कार्य अर्की में हो रहे हैं उनमें से अधिकतर पूर्व भाजपा विधायक गोविंद शर्मा के कार्यकाल के हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज इस विशेष सम्मेलन में लोगों की विशाल उपस्थिति को देखते हुए यही लगता है कि आज के समय में प्रदेश की जनता का दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से मोह भंग हो चुका है. उन्होंने कहा कि अर्की विकास मंच इन चुनावों में अपने प्रत्याशी को खड़ा कर उसे विधानसभा में भेजने को तन मन धन से प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में प्रदेश में किसी भी दल की सरकार बने अर्की से मंच के प्रत्याशी की ही विजय निश्चित है.

अर्की विकास समिति की बैठक में लिया गया निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला: उन्होंने कहा कि वे अर्की विकास समीति की ओर से विधानसभा में पहुंच कर अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को पुनः गति देंगे. इस अवसर पर उपस्थित विकास समीति के पदाधिकारियों सहित यहां पर मौजूद अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने राजेंद्र ठाकुर को आगामी विधानसभा चुनावों में विजयी बना कर विधानसभा में भेजने का प्रण लिया.

अर्की उपचुनाव में भी ठोकी थी ताल, टिकट न मिलने से छोड़ी थी कांग्रेस: बता दें कि अर्की उपचुनाव में भी राजेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन संजय अवस्थी का पलड़ा भारी होने के बाद राजेन्द्र ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस से रिजाइन दे दिया था. बाद में कांग्रेस हाईकमान ने राजेंद्र ठाकुर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वहीं, अब एक बार फिर राजेंद्र ठाकुर ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोकी है.

अब चुनाव में कड़ी टक्कर की उम्मीद: राजेंद्र ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के खास रहे हैं. वीरभद्र सिंह के अर्की के विधायक रहते वह पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय रहे. वीरभद्र सिंह के निधन के कारण इस सीट पर उप चुनाव हुआ तो राजेद्र ठाकुर कांग्रेस टिकट के दावेदार बनकर सामने आए. अब उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने से इस सीट पर समीकरण बदलने वाले हैं.

सोलन: पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के करीबी रहे व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और अर्की विकास समीति के संयोजक राजेंद्र ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अर्की विस चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. अर्की सामुदायिक भवन में आयोजित मंच के विशेष सम्मेलन में आज रविवार को राजेंद्र ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होने अर्की के पूर्व विधायक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में अर्की विधानसभा क्षेत्र में अथाह विकास करवाया है.

राजनीतिक दलों से जनता का मोह हो चुका है भंग: राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि अर्की विकास समीति में जात पात व की कोई जगह नहीं है. ठाकुर ने कहा कि विधायक किसी भी पार्टी का हो उसका दायित्व बनता है कि वो सरकार से अपने क्षेत्र के लिए सरकार से विकास कार्य करवाएं. उन्होंने कहा कि आज जो विधायक प्राथमिकता के कार्य अर्की में हो रहे हैं उनमें से अधिकतर पूर्व भाजपा विधायक गोविंद शर्मा के कार्यकाल के हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज इस विशेष सम्मेलन में लोगों की विशाल उपस्थिति को देखते हुए यही लगता है कि आज के समय में प्रदेश की जनता का दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से मोह भंग हो चुका है. उन्होंने कहा कि अर्की विकास मंच इन चुनावों में अपने प्रत्याशी को खड़ा कर उसे विधानसभा में भेजने को तन मन धन से प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में प्रदेश में किसी भी दल की सरकार बने अर्की से मंच के प्रत्याशी की ही विजय निश्चित है.

अर्की विकास समिति की बैठक में लिया गया निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला: उन्होंने कहा कि वे अर्की विकास समीति की ओर से विधानसभा में पहुंच कर अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को पुनः गति देंगे. इस अवसर पर उपस्थित विकास समीति के पदाधिकारियों सहित यहां पर मौजूद अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने राजेंद्र ठाकुर को आगामी विधानसभा चुनावों में विजयी बना कर विधानसभा में भेजने का प्रण लिया.

अर्की उपचुनाव में भी ठोकी थी ताल, टिकट न मिलने से छोड़ी थी कांग्रेस: बता दें कि अर्की उपचुनाव में भी राजेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन संजय अवस्थी का पलड़ा भारी होने के बाद राजेन्द्र ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस से रिजाइन दे दिया था. बाद में कांग्रेस हाईकमान ने राजेंद्र ठाकुर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वहीं, अब एक बार फिर राजेंद्र ठाकुर ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोकी है.

अब चुनाव में कड़ी टक्कर की उम्मीद: राजेंद्र ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के खास रहे हैं. वीरभद्र सिंह के अर्की के विधायक रहते वह पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय रहे. वीरभद्र सिंह के निधन के कारण इस सीट पर उप चुनाव हुआ तो राजेद्र ठाकुर कांग्रेस टिकट के दावेदार बनकर सामने आए. अब उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने से इस सीट पर समीकरण बदलने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.