सोलनः कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष और सुजानपुर विधानसभा के विधायक राजेंद्र राणा ने एमसी चुनाव के मद्देनजर जनता से अपील की है कि मौजूदा दौर में प्रदेश में नगर निगमों के चुनाव सिर पर खड़े हैं, ऐसे में अब नगर निगम के तहत शहरों की जनता को तय करना है कि उन्हें प्रजातंत्र में विश्वास करने वाली सरकार चाहिए या पब्लिसिटी पर भरोसा करने वाली सरकार.
सोलन नगर निगम के चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह थे तो शहरों में ज्यादा विकास हुआ है या अब डबल इंजन की सरकार में ज्यादा विकास हुआ है.
भाजपा जारी करें श्वेत पत्र
वहीं, राजेंद्र राणा ने एमसी चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह पिछले साढ़े 3 सालों में सोलन नगर में कितना विकास कर पाए हैं और कितना उन्होंने विकास के कामों को रोका है. इसके लिए श्वेतपत्र जारी करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी ओर से श्वेतपत्र जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. क्योंकि सोलन शहर के विकास में कांग्रेस का अहम योगदान है.
शहरी आवाम को विकास की दरकार
राजेंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान में शहरी आवाम को विकास की दरकार रहती है. क्योंकि शहरों में बढ़ती जनसंख्या दबाव को देखते हुए शहरी क्षेत्रों के विकास की मांग भी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में शहरों की बढ़ती जरूरत के मुताबिक विकास विकास का एक बड़ा खाका तैयार किया गया था, जिसको काफी हद तक अमलीजामा भी बनाया जा चुका था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बदलते ही इस विकास पर पूरी तरह से विराम लग चुका है.
तीसरे इंजन से टोचन करके चल रही डबल इंजन की सरकार
राजेंद्र राणा ने कहा की डबल इंजन की सरकार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से चल नहीं पा रही है,वहीं अब तीसरा इंजन नाबार्ड और वर्ल्ड बैंक के रूप में देश और प्रदेश में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता को नगर निगम चुनाव में यह फैसला खुद करना है कि उन्हें किस तरह की सरकार चाहिए.
कांग्रेस के किये कामों को अमलीजामा पहना रहे जयराम
वहीं, राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री के पिछले कल सोलन के एक दिवसीय दौरे को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पिछले दिन जिन योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करके गए हैं वे सभी कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुए कार्य थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 2 साल पहले जिस ट्रांसपोर्ट नगर के लिए पैसा देकर गए थे वह कार्य अभी तक भी पूरा नहीं हुआ है तो इस बात से पता लगता है कि प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेश में विकास करने के लिए कितनी प्रतिबद्ध है.
एमसी सोलन के 17 वार्डों में कांग्रेस के हाथ को मिलेगा जनता का साथ
राजेन्द्र राणा ने कहा कि शहरों में शिक्षित साधन संपन्न वर्ग के साथ अधिकांश आम नागरिक भी रहते हैं आम नागरिकों को फैसला करना है कि उनको विकास वाली सरकार को चुनना है या फिर पब्लिसिटी स्टंट वाली सरका. उन्होंने दावा किया है कि नगर निगम सोलन के होने वाले चुनाव में 17 के 17 वार्डों में कांग्रेस के हाथ को जनता का साथ मिलेगा.
पढ़ें: रविवार को प्रदेश में कोरोना के 59 नए केस किए गए रिपोर्ट, फिर 600 के पार हुए सक्रिय मामले