ETV Bharat / city

विनोद सुल्तानपुरी का CM जयराम पर जुबानी हमला, बोले- भ्रष्टाचार नहीं संभल रहा तो दें इस्तीफा - कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी

मंगलवार को सोलन में प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी पत्रकारों से रूबरू हुए और सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कंसते हुए कहा कि अगर उनसे भ्रष्टाचार नहीं संभाल रहा तो वो इस्तीफा दे दें. साथ ही उन्होंने कोविड-19 के लिए दान की जा रही राशि में घोटाला होने का आरोप भी लगाया है.

himachal Congress General Secretary Vinod Sultanpuri
पत्रकारों से बात करते महामंत्री विनोद सुल्तानपुरी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 2:05 PM IST

सोलन: जिला सोलन में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसी बीच उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला. विनोद सुल्तानपुरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफा देने की मांग की.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश के लोग कोरोना संकट से जूझ रहे हैं और बावजूद इसके आम लोग अपनी मेहनत की कमाई को कोविड-19 के लिए दान कर रहे हैं, लेकिन कुछ भ्रष्ट लोग जनता द्वारा दी गई राशि पर हाथ साफ कर रहे हैं.

वीडियो.

महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिदायत देते हुए कहा कि वो जिम्मेवार बने और प्रदेश में हो रहे घोटालों पर नजर रखकर उन पर अंकुश लगाएं. उन्होंने कहा कि आज जिस विभाग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं वो विभाग मुख्यमंत्री खुद संभाल रहे हैं, इसलिए अगर कोई गड़बड़ी होती है तो उसके जिम्मेदार सीएम खुद होंगे.

सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, लेकिन प्रदेश सरकार और उनके मंत्री किसानों और युवाओं को इस समस्या से निजात दिलाने बजाय प्रदेश कांग्रेस पर टिप्पणियां करे अपना वक्त खराब कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने हिमाचल सरकार को चेतावनी दी है कि प्रदेश कांग्रेस किसी भी हाल में जनता के साथ छल नहीं होने देगी.

सोलन: जिला सोलन में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसी बीच उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला. विनोद सुल्तानपुरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफा देने की मांग की.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश के लोग कोरोना संकट से जूझ रहे हैं और बावजूद इसके आम लोग अपनी मेहनत की कमाई को कोविड-19 के लिए दान कर रहे हैं, लेकिन कुछ भ्रष्ट लोग जनता द्वारा दी गई राशि पर हाथ साफ कर रहे हैं.

वीडियो.

महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिदायत देते हुए कहा कि वो जिम्मेवार बने और प्रदेश में हो रहे घोटालों पर नजर रखकर उन पर अंकुश लगाएं. उन्होंने कहा कि आज जिस विभाग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं वो विभाग मुख्यमंत्री खुद संभाल रहे हैं, इसलिए अगर कोई गड़बड़ी होती है तो उसके जिम्मेदार सीएम खुद होंगे.

सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, लेकिन प्रदेश सरकार और उनके मंत्री किसानों और युवाओं को इस समस्या से निजात दिलाने बजाय प्रदेश कांग्रेस पर टिप्पणियां करे अपना वक्त खराब कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने हिमाचल सरकार को चेतावनी दी है कि प्रदेश कांग्रेस किसी भी हाल में जनता के साथ छल नहीं होने देगी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.