सोलन : सीएम जयराम ठाकुर गुरुवार को सोलन दौरे पर रहेंगे. जिसके चलते बुधवार को कांग्रेस द्वारा प्रेसवार्ता करके सीएम जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ सोलन में घोषणाएं करने आते हैं, लेकिन यहां पर होने वाली घोषणाएं कभी पूरी नहीं होती. प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि सीएम इससे पहले नगर निगम चुनाव के लिए आए थे, उस समय भी कई घोषणाएं सीएम ने की, लेकिन वो अभी तक पूरा नहीं हो पाई हैं.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि शामती बाईपास को लेकर सीएम ने कहा था कि जून माह तक ये ये रोड पूरा करके जनता को समर्पित किया जाएगा, लेकिन अभी तक वो कार्य पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही जितने भी सोलन विधानसभा क्षेत्र में अस्पताल और ग्राउंड का निर्माण होना था उसके कार्य अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार अगर विकास करना चाहती है तो करे, लेकिन कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुए कामों को जरूर पूरा करें, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके.
वहीं, उन्होंने बीते कल उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के दौरे को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंत्री काफी समय से इन्वेस्टर मीट को लेकर बात कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक इन्वेस्टर मीट के जरिए कितना रोजगार दिया है उसको लेकर प्रदेश सरकार श्वेत पत्र जारी करें.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश से 2022 के चुनावों में जाने वाली है, इसीलिए विकास को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 2022 के चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और 2022 में प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन होंगे.
ये भी पढ़ें :जेपी नड्डा से CM जयराम ने की मुलाकात, बोले: 2022 में पार्टी को जिताने में नहीं छोड़ेंगे कसर