ETV Bharat / city

शिमला के KNH अस्पताल में गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव, सोलन हॉस्पिटल से की गई थी रेफर - गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव

महिला नालागढ़ से सोलन रेफर की गई थी जिसके बाद रविवार को इसे इलाज के बाद शिमला रेफर किया गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग अब इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर इन्हें क्वारन्टाइन कर रहा है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन थिएटर, गायनी सेक्शन और लेबर रूम में करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे, जिनके अब स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेने जा रहा है.

Pregnant woman came to Solan hospital for treatment Corona positive in Shimla
सोलन अस्पताल.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 1:21 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश का हॉट स्पॉट बन चुका जिला सोलन में इन दिनों सबसे ज्यादा कोरोना मामलों की संख्या है. जिला में इस समय 238 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.

कोरोना मामले आने के बाद प्रशासन उस जगह को सील कर रहा है. ऐसा ही एक मामला सोलन क्षेत्रीय अस्पताल का सामने आया है. नालागढ़ से एक गर्भवती महिला इलाज के लिए सोलन आई थी, डॉक्टरों ने उसे केएनएच शिमला रेफर किया कर दिया था. मंगलवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद सोलन अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह शनिवार को एक गर्भवती महिला नालागढ़ से इलाज के लिए सोलन आई थी. जहां पर उसे इलाज देने के बाद शिमला रेफर किया गया था. इसके बाद शिमला में बीते सोमवार को इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके चलते प्रशासन ने अब अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, गायनी सेक्शन और लेबर रूम को सील कर दिया है.

50- 60 लोग आए है सम्पर्क में सभी को किया जा रहा है क्वारन्टाइन
डॉक्टर एन के गुप्ता ने बताया कि बीते शनिवार को यह महिला नालागढ़ से सोलन रेफर की गई थी जिसके बाद रविवार को इसे इलाज के बाद शिमला रेफर किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग अब इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर इन्हें क्वारन्टाइन कर रहा है.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन थिएटर, गायनी सेक्शन और लेबर रूम में करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे, जिनके अब स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेने जा रहा है. हॉस्पिटल के इन विभागों को बंद कर दिया गया है.

108 एम्बुलेंस सुविधा को भी दी जा चुकी है हिदायत

उन्होंने बताया कि वहीं, 108 सुविधा को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है कि अगर कोई भी मरीज सोलन अस्पताल आना चाहता है तो उसे या तो एमएमयू अस्पताल ले जाया जाए या फिर आईजीएमसी शिफ्ट किया जाए.

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा कदम उठाया जा रहे हैं वहीं अस्पताल के इन क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है. महिला के संपर्क में सोलन अस्पताल के डॉक्टर और कुछ मरीज आए थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही, उन्हें हिदायत दी जा रही है कि वह जहां भी क्वारंटाइन हैं वहां से बाहर ना निकले.

उन्होंने बताया कि इन सभी के कल सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह महिला जिस अस्पताल नालागढ़ से सोलन लाई गई थी उसे भी विभाग द्वारा सील किया जाएगा.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश का हॉट स्पॉट बन चुका जिला सोलन में इन दिनों सबसे ज्यादा कोरोना मामलों की संख्या है. जिला में इस समय 238 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.

कोरोना मामले आने के बाद प्रशासन उस जगह को सील कर रहा है. ऐसा ही एक मामला सोलन क्षेत्रीय अस्पताल का सामने आया है. नालागढ़ से एक गर्भवती महिला इलाज के लिए सोलन आई थी, डॉक्टरों ने उसे केएनएच शिमला रेफर किया कर दिया था. मंगलवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद सोलन अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह शनिवार को एक गर्भवती महिला नालागढ़ से इलाज के लिए सोलन आई थी. जहां पर उसे इलाज देने के बाद शिमला रेफर किया गया था. इसके बाद शिमला में बीते सोमवार को इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके चलते प्रशासन ने अब अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, गायनी सेक्शन और लेबर रूम को सील कर दिया है.

50- 60 लोग आए है सम्पर्क में सभी को किया जा रहा है क्वारन्टाइन
डॉक्टर एन के गुप्ता ने बताया कि बीते शनिवार को यह महिला नालागढ़ से सोलन रेफर की गई थी जिसके बाद रविवार को इसे इलाज के बाद शिमला रेफर किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग अब इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर इन्हें क्वारन्टाइन कर रहा है.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन थिएटर, गायनी सेक्शन और लेबर रूम में करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे, जिनके अब स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेने जा रहा है. हॉस्पिटल के इन विभागों को बंद कर दिया गया है.

108 एम्बुलेंस सुविधा को भी दी जा चुकी है हिदायत

उन्होंने बताया कि वहीं, 108 सुविधा को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है कि अगर कोई भी मरीज सोलन अस्पताल आना चाहता है तो उसे या तो एमएमयू अस्पताल ले जाया जाए या फिर आईजीएमसी शिफ्ट किया जाए.

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा कदम उठाया जा रहे हैं वहीं अस्पताल के इन क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है. महिला के संपर्क में सोलन अस्पताल के डॉक्टर और कुछ मरीज आए थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही, उन्हें हिदायत दी जा रही है कि वह जहां भी क्वारंटाइन हैं वहां से बाहर ना निकले.

उन्होंने बताया कि इन सभी के कल सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह महिला जिस अस्पताल नालागढ़ से सोलन लाई गई थी उसे भी विभाग द्वारा सील किया जाएगा.

Last Updated : Jul 21, 2020, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.