ऊना: जिला के पुलिस थाना गगरेट के तहत भद्रकाली में पुलिस ने नाकाबंदी को दौरान एक युवक को 35.89 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इंद्रपाल निवासी गोंदपुर बनेहरा के रूप में हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भद्रकाली के पास वाहनों की तलाशी के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, तभी पुलिस ने उक्त व्यक्ति को पकड़ा और तलाशी ली, तो 35.89 ग्राम अफीम बरामद हुई. इसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया है. हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ के दौरान ये पता लगा रही है कि अफीम कहां ले जा रहा था.