सोलन: नालागढ़ के हांडा कुंडी गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने आज अदालत में पेश किया.
चंबा के प्रिगड़ गांव के संजय शर्मा की मृतक नरेंद्र के साथ पुरानी रंजिश थी. संजय शर्मा ने बदला लेने के लिए नरेंद्र को बद्दी में अपने कमरे पर बुलाया. इसी दौरान साथ लगते कमरे में रहने वाले मनदीप को भी संजय ने अपने कमरे में बुला लिया. इसके बाद दोनों ने हाथ पांव बांधकर नरेंद्र से मारपीट की. पिटाई के दौरान चोट लगने से नरेंद्र की मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने शव को बोरे में भरकर कसोंबवाल गाौशाला के पास झाड़ियों के अंदर फेंक दिया था. स्थानीय लोगों ने शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. बोरे में नरेंद्र के हाथ पांव बंधे हुए थे. ऐसे में पुलिस इसे हत्या मानकर ही चल रही थी. पुलिस ने चार दिन में ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
संजय शर्मा और पत्नी को किया गिरफ्तार
डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने संजय शर्मा और उसकी पत्नी होमदई और साथ में रहने वाले किरायेदार मनदीप को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई