सोलन: नगर परिषद द्वारा हाउसिंग बोर्ड फेस 3 में इस बार भी भव्य तरीके से दशहरा मेले का आयोजन किया गया. नप बद्दी की सत्ता बदलने के बाद भाजपा के नेतृत्व में ये पहला दशहरा मनाया गया.
दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी और जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सैनी ने कहा कि इस बार जो पुतले जलाए गए हैं, उनमें हर एक पुतले पर एक विशेष प्रकार का स्लोगन लिखा गया था. उन्होंने बताया कि पुतलों पर स्लोगन सामाजिक बुराई को सदा के लिए समाप्त करने के लिए लिखा गया था.
परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि तीनों पुतलों के साथ-साथ तीनों सामाजिक बुराइयां जैसे प्लास्टिक मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, नशा मुक्त भारत जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करना है. बता दें कि दशहरा उत्सव में पंजाब के मशहूर कलाकार सोनू विर्क अंशदीप जगपाल सिंह चन्ना किशनपुरिया कमल प्रिंस पम्मी डैडी सहित कई कलाकारों ने अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन किया.