कसौली/सोलनः कसौली के जगजीतनगर में रहने वाले व्यक्ति की शिमला में ब्लैक फंगस से मौत के बाद दाह संस्कार प्रशासन की देखरेख में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कर दिया गया है. व्यक्ति ब्लैक फंगस बीमारी के साथ ही कोविड पॉजिटिव भी था और शुगर से ग्रसित था.
ब्लैक फंगस व्यक्ति के ब्रेन तक पहुंच गया था. वहीं, ब्लैक फंगस के इस मामले के बाद से जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार तेज कर दिया गया है.
21 मई को कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार सोलन जिला के कसौली के साथ लगते जगजीतनगर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की शुक्रवार को इलाज के दौरान ब्लैक फंगस से मौत हुई है. मृतक की उम्र 49 वर्ष थी. मृतक 21 मई को कोरोना पॉजिटिव आया था. 22 मई को क्षेत्रीय अस्पताल में तबीयत बिगड़ने पर भर्ती हुआ था, लेकिन यहां से ब्लैक फंगस का अंदेशा होने के चलते आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. आईजीएमसी शिमला पहुंचते ही ब्लैक फंगस की जांच की गई थी और इस जांच के दौरान व्यक्ति में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी.
आईजीएमसी में चल रहा था इलाज
आईजीएमसी मृतक का इलाज चल रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. आईजीएमसी प्रशासन ने जिला स्वास्थ्य विभाग सोलन को इस बारे सूचित किया और प्रशासन की देखरेख में व्यक्ति का कोविड नियम के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंडी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति का कोविड टेस्ट 21 मई को हुआ था और व्यक्ति को नियमानुसार आइसोलेट किया गया था.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के दिए आदेश