ETV Bharat / city

परवाणू बॉर्डर पर लोगों को करना पड़ा अधिसूचना जारी होने का इंतजार, 2 बजे जारी हुई अधिसूचना

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:52 PM IST

मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रवेश द्वार खोले जाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद से हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणु में लोग भी पहुंचना शुरू कर गए, लेकिन परवाणू में लगे नाके पर पुलिस को अधिसूचना न मिलने के कारण बाहरी राज्यों से हिमाचल में प्रदेश में आ रहे वाहनों को बैरियर पर ही रोक दिया गया.

People had to wait for notification on the Parwanoo border to enter Himachal
परवाणू बैरियर

सोलनः हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार खोले जाने के फैसलें के बावजूद वाहन चालकों को अधिसूचना का इंतजार करना पड़ा है. अधिसूचना के जारी होने के बाद ही वाहनों को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश मिल पाया है.

इसके लिए बुधवार को करीब दो बजे तक वाहन चालक बैरियर पर रुके रहे और अधिसूचना के जारी होने का इंतजार करते रहे. प्रवेश न मिल पाने के कारण बैरियर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. अधिसूचना के जारी होने के बाद ही वाहन हिमाचल में प्रवेश कर पाए

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रवेश द्वार खोले जाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद से हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में लोग भी पहुंचना शुरू कर गए, लेकिन परवाणू में लगे नाके पर पुलिस को अधिसूचना न मिलने के कारण बाहरी राज्यों से हिमाचल में प्रदेश में आ रहे वाहनों को बैरियर पर ही रोक दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में लोग दो बजे तक नोटिफिकेशन का इंतजार करते रहे. अधिसूचना जारी होने के बाद ही परवाणू बैरियर को लगभग 2 बजे बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों के लिए खोला गया.

गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए थे. इसके बाद से कोविड पास व ई-रजिस्ट्रेशन पर एंट्री दी जा रहा थी, लेकिन मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार खोल दिए जाएंगे और केंद्र सरकार के नियम ही जारी होंगे.

बुधवार को जैसे ही बाहरी राज्यों के लोग परवाणू बैरियर पर पहुंचे तो उन्हें प्रदेश में एंट्री नहीं दी गई. इस बारे में जब वाहन चालकों ने बैरियर पर तैनात कर्मियों से पूछा तो उन्होंने बैरियर खोलने को लेकर कोई अधिसूचना जारी होने की बात कही. इसको लेकर लोग काफी परेशान हुए.

परवाणू बैरियर पर बहरी राज्यों से आए पर्यटकों व अन्य लोगों का कहना है कि वह काफी समय से यहां पर खड़े हैं. उनका कहना है की उन्हें समाचार व अन्य माध्यम से पता चला था कि हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार खोले जा रहे हैं, लेकिन यहां पहुंच कर स्थिति कुछ और ही दिखाई दी.

डीएसपी सोलन रमेश शर्मा का कहना है कि बैरियर खोलने की अधिसूचना जारी होने के बाद ही बैरियर खोला गया है. इसके बाद वाहनों को हिमाचल में एंट्री दी गई है.

ये भी पढ़ेंः हिंदी मीडियम में B.Tech की पढ़ाई करवाने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बनेगा HPTU

सोलनः हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार खोले जाने के फैसलें के बावजूद वाहन चालकों को अधिसूचना का इंतजार करना पड़ा है. अधिसूचना के जारी होने के बाद ही वाहनों को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश मिल पाया है.

इसके लिए बुधवार को करीब दो बजे तक वाहन चालक बैरियर पर रुके रहे और अधिसूचना के जारी होने का इंतजार करते रहे. प्रवेश न मिल पाने के कारण बैरियर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. अधिसूचना के जारी होने के बाद ही वाहन हिमाचल में प्रवेश कर पाए

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रवेश द्वार खोले जाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद से हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में लोग भी पहुंचना शुरू कर गए, लेकिन परवाणू में लगे नाके पर पुलिस को अधिसूचना न मिलने के कारण बाहरी राज्यों से हिमाचल में प्रदेश में आ रहे वाहनों को बैरियर पर ही रोक दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट

ऐसे में लोग दो बजे तक नोटिफिकेशन का इंतजार करते रहे. अधिसूचना जारी होने के बाद ही परवाणू बैरियर को लगभग 2 बजे बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों के लिए खोला गया.

गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए थे. इसके बाद से कोविड पास व ई-रजिस्ट्रेशन पर एंट्री दी जा रहा थी, लेकिन मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार खोल दिए जाएंगे और केंद्र सरकार के नियम ही जारी होंगे.

बुधवार को जैसे ही बाहरी राज्यों के लोग परवाणू बैरियर पर पहुंचे तो उन्हें प्रदेश में एंट्री नहीं दी गई. इस बारे में जब वाहन चालकों ने बैरियर पर तैनात कर्मियों से पूछा तो उन्होंने बैरियर खोलने को लेकर कोई अधिसूचना जारी होने की बात कही. इसको लेकर लोग काफी परेशान हुए.

परवाणू बैरियर पर बहरी राज्यों से आए पर्यटकों व अन्य लोगों का कहना है कि वह काफी समय से यहां पर खड़े हैं. उनका कहना है की उन्हें समाचार व अन्य माध्यम से पता चला था कि हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार खोले जा रहे हैं, लेकिन यहां पहुंच कर स्थिति कुछ और ही दिखाई दी.

डीएसपी सोलन रमेश शर्मा का कहना है कि बैरियर खोलने की अधिसूचना जारी होने के बाद ही बैरियर खोला गया है. इसके बाद वाहनों को हिमाचल में एंट्री दी गई है.

ये भी पढ़ेंः हिंदी मीडियम में B.Tech की पढ़ाई करवाने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बनेगा HPTU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.