ETV Bharat / city

बारिश से बढ़ी लोगों की दिक्कतें, गाद भरने से अश्वनी खड्ड पेयजल योजना से रुकी पानी की सप्लाई - गिरी पेयजल योजना

शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए रोजाना 80 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन गाद आने से अब शहर को केवल 40-45 लाख लीटर पानी ही मिल रहा है. वहीं, वर्तमान की बात की जाए, तो शहर के कई वार्डों में चार दिन बाद नगर परिषद के द्वारा सप्लाई की जा रही है, जिससे लोगों में रोष है.

people face problem due to water crisis
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 9:35 PM IST

सोलन: जिला में लोगों को गंदा पानी न पीना पड़े, इसलिए सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग मंडल अश्वनी पेयजल योजना में भारी मात्रा में गाद आने पर सप्लाई को रोक दिया गया है. अश्वनी पेयजल योजना और गिरी पेयजल योजना के बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए रोजाना 80 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन गाद आने से अब शहर को केवल 40-45 लाख लीटर पानी ही मिल रहा है. वहीं, वर्तमान की बात की जाए, तो शहर के कई वार्डों में चार दिन बाद नगर परिषद के द्वारा सप्लाई की जा रही है, जिससे लोगों में गुस्सा है. वहीं फोरलेन निर्माण के चलते डंप की जा रही मिट्टी बरसात के पानी के साथ बहकर नदी में मिल रही है, जिससे पानी पूरी तरह मटमेला हो गया है.

अश्वनी पेयजल योजना में भारी मात्रा में गाद आने से जहां विभाग ने पानी की लिफ्टिंग रोक दी है. जब तक पानी के सैम्पल दोबारा चेक नहीं होंगे, तब तक विभाग पानी की लिफ्टिंग नहीं की जाएगी.
लगातार बारिश के कारण गिरि पेयजल योजना और अश्वनी पेयजल योजना में गाद आने से पानी के फिल्टर करने में दिक्कत आ रही है. हालांकि मंगलवार को अश्वनी पेयजल योजना से पानी की लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है और गिरि पेयजल योजना से केवल दो मोटरों के सहारे पानी की लिफ्टिंग की जा रही है.

Canal
नहर

बता दें कि जिला में बरसात से नदी-नालों में पानी तो भर गया है, लेकिन पानी में गाद आने से पानी की किल्लत का कारण भी बना है. आलम ये है कि शहर में इन दिनों लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. शहर में दो पेयजल योजनाओं से पानी की कमी पूरी होती है, लेकिन इन दिनों बरसात के कारण नदी में गाद आना विभाग के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. अश्वनी पेयजल योजना में खासी मात्रा में गाद आने से ये योजना अगले सात दिनों तक न चलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

giri river
गिरी नदी

एक्सईएन सुमित सूद ने बताया कि गाद आने के कारण अश्वनी पेयजल योजना से पानी की लिफ्टिंग को रोक दिया है. गिरि पेयजल योजना के पानी में गाद आने से पानी को फिल्टर कर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरि से लगभग 60 लाख लीटर पानी लिफ्ट हो रहा है.

वीडियो.

सोलन: जिला में लोगों को गंदा पानी न पीना पड़े, इसलिए सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग मंडल अश्वनी पेयजल योजना में भारी मात्रा में गाद आने पर सप्लाई को रोक दिया गया है. अश्वनी पेयजल योजना और गिरी पेयजल योजना के बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए रोजाना 80 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन गाद आने से अब शहर को केवल 40-45 लाख लीटर पानी ही मिल रहा है. वहीं, वर्तमान की बात की जाए, तो शहर के कई वार्डों में चार दिन बाद नगर परिषद के द्वारा सप्लाई की जा रही है, जिससे लोगों में गुस्सा है. वहीं फोरलेन निर्माण के चलते डंप की जा रही मिट्टी बरसात के पानी के साथ बहकर नदी में मिल रही है, जिससे पानी पूरी तरह मटमेला हो गया है.

अश्वनी पेयजल योजना में भारी मात्रा में गाद आने से जहां विभाग ने पानी की लिफ्टिंग रोक दी है. जब तक पानी के सैम्पल दोबारा चेक नहीं होंगे, तब तक विभाग पानी की लिफ्टिंग नहीं की जाएगी.
लगातार बारिश के कारण गिरि पेयजल योजना और अश्वनी पेयजल योजना में गाद आने से पानी के फिल्टर करने में दिक्कत आ रही है. हालांकि मंगलवार को अश्वनी पेयजल योजना से पानी की लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है और गिरि पेयजल योजना से केवल दो मोटरों के सहारे पानी की लिफ्टिंग की जा रही है.

Canal
नहर

बता दें कि जिला में बरसात से नदी-नालों में पानी तो भर गया है, लेकिन पानी में गाद आने से पानी की किल्लत का कारण भी बना है. आलम ये है कि शहर में इन दिनों लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. शहर में दो पेयजल योजनाओं से पानी की कमी पूरी होती है, लेकिन इन दिनों बरसात के कारण नदी में गाद आना विभाग के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. अश्वनी पेयजल योजना में खासी मात्रा में गाद आने से ये योजना अगले सात दिनों तक न चलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

giri river
गिरी नदी

एक्सईएन सुमित सूद ने बताया कि गाद आने के कारण अश्वनी पेयजल योजना से पानी की लिफ्टिंग को रोक दिया है. गिरि पेयजल योजना के पानी में गाद आने से पानी को फिल्टर कर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरि से लगभग 60 लाख लीटर पानी लिफ्ट हो रहा है.

वीडियो.
Intro:बारिश से रुकी अश्वनी खड्ड पेयजल योजना,पानी के लिए लोगों को करना पड़ेगा इंतजार

:-गिरी पेयजल योजना से सोलन में किया जायेगा पानी सप्लाई
:-सोलन शहर को रोजाना 80 लाख लीटर पानी की होती है जरूरत


सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग मंडल सोलन द्वारा अश्वनी पेयजल योजना में भारी मात्रा में गाद आने पर सप्लाई को रोक दिया है। विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लोगों को गंदा पानी पीने को न मिले। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों से हो रही बारिश से अश्वनी योजना के पानी में गाद आने शुरू हो गई। वहीं फोरलेन निर्माण के चलते डंप की जा रही मिट्टी बरसात के पानी के साथ बहकर नदी में मिल रही है। इसके चलते पानी पूरी तरह माटिमय हो गया है। वहीं यदि इस गंदे पानी को उठाया जाएगा तो स्किम पर लगे फ़िल्टर भी ब्लॉक हो जाएंगे। Body:रोजाना 80 लाख लीटर पानी की जरूरत:-
सोलन शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए रोजाना 80 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन गाद आने से अब सोलन शहर को केवल 40-45 लाख लीटर पानी मिलेगा। वर्तमान की बात की जाए तो शहर के कई वार्डों में चार दिन बाद नगर परिषद के द्वारा सप्लाई दी जा रही है। इससे लोग काफी गुस्साए है।

पानी के सैम्पल चेक करने के बाद शुरू होगी अश्वनी योजना:-
अश्वनी पेयजल योजना में भारी मात्रा में गाद आने से जहां विभाग ने पानी की लिफ्टिंग रोक दी है वहीं जब तक पानी के सैम्पल दुबारा नहीं भरे जाएंगे तबतक विभाग पानी की लिफ्टिंग नहीं करेगा।

गाद आने के कारण अश्वनी पेयजल योजना से पानी की लिफ्टिंग को रोक दिया है। गिरि पेयजल योजना में भी पानी मे गाद आने की समस्या आ रही हैं लेकिन पानी को फ़िल्टर कर दिया जा रहा है। गिरि से लगभग 60 लाख लीटर पानी लिफ्ट हो पा रहा है।
-सुमित सूद
एक्सईएन, सोलन मंडलConclusion:जानकारी के अनुसार लगतार बारिश के कारण गिरि पेयजल योजना और अश्वनी पेयजल योजना में गाद आने से पानी के फिल्टर करने में दिक्कत आ रही है। हालांकि मंगलवार को अश्वनी पेयजल योजना से पानी की लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है और गिरि पेयजल योजना से केवल दो मोटरों के सहारे पानी की लिफ्टिंग की जा रही है।

बता दे कि जिला में बरसात से नदी-नालों में पानी तो भर गया है परन्तु पानी मे गाद आने से यह पानी की किल्लत का कारण भी बना है। इसके चलते शहर में पानी की समस्या और अधिक गंभीर होती जा रही है। शहर में इन दिनों लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गौर रहे कि शहर में दो पेयजल योजनाओं से पानी की कमी पूरी होती है, लेकिन इन दिनों बरसात के कारण नदी में गाद आना विभाग के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है। अश्वनी पेयजल योजना में खासी मात्रा में गाद आने से यह योजना अगले सात दिनों तक न चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

शॉट:-,स्पॉट:-अश्वनी खड्ड पेयजल योजना में गन्दा पानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.