ETV Bharat / city

मंडी में अपनी हार को देखकर क्षेत्रवाद का नारा दे रहे हैं सीएम जयराम: PCC चीफ - हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश में गोलियां चल रही है. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. पुलिस के अधिकारी आपस में लड़ रहे हैं. नशे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन फिर भी भाजपा सरकार इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. सीएम खुद हवाई यात्रा कर रहे हैं. सड़कों से तो हम जा रहे हैं. हमें पता है कि प्रदेश में सड़कों की क्या हालत है.

PCC चीफ की पीसी
PCC चीफ की पीसी
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 6:20 PM IST

सोलन: प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर लगातार सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. आज सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राठौर ने कहा कि जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसी-वैसी सीएम जयराम की टेंशन बढ़ती जा रही है.

राठौर ने कहा कि जहां एक और बीजेपी के अंदर की दरारें दिख रही है, वहीं इन चुनावों में कांग्रेस की एकजुटता से कांग्रेस के जीत की राह आसान होती जा रही है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़े-बड़े पोस्टर लगाए थे और नारा दिया था, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा सरकार' लेकिन अब तो महंगाई बीजेपी सरकार में ही बढ़ रही है.

वीडियो

आज पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस कार्यकाल में अगर किसी भी चीज की कीमत 5 रुपये भी बढ़ती थी तो बीजेपी के लोग सड़क पर उतरकर छाती पीटने लग जाते थे. कोरोनाकाल में लोग बेरोजगार हुए, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. आज प्रदेश में अगर को कोई भर्तियां भी आती है, तो बाहरी राज्यों के लोगों की भर्ती की जा रही है. युवाओं के साथ धोखा कर रही है.

राठौर ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश में गोलियां चल रही है. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. पुलिस के अधिकारी आपस में लड़ रहे हैं. नशे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन फिर भी भाजपा सरकार इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. सीएम खुद हवाई यात्रा कर रहे हैं. सड़कों से तो हम जा रहे हैं. हमें पता है कि प्रदेश में सड़कों की क्या हालत है. सिर्फ कांग्रेस कार्यकाल में किए गए कामों का फीता काटने का कार्य भाजपा कर रही है. जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस को प्रदेश में लाना है.

बीजेपी पर साधा निशाना

पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा ने हर चुनाव में क्षेत्र, जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करती है. सीएम के अपने घर में गुटबाजी चल रही है और आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हैं. आज भाजपा के बड़े नेता चुनावी रैलियों से गायब हैं. भाजपा के पास पूरा धनबल है, क्योंकि केंद्र और प्रदेश में इनकी सरकार है. उन्होंने कहा कि अब धनबल का प्रयोग होगा, चुनाव आयोग भी प्रदेश में दबाव में कार्य कर रही है.

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार आती जाती रहती है, इसलिए किसी भी पार्टी के एजेंट के रूप में कार्य न करें. राठौर ने कहा कि यदि कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर चुनाव लड़ रही है तो वो इसलिए क्योंकि उन्होंने प्रदेश में काम किया है. भाजपा के पास दो पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और शांता जी हैं, लेकिन भाजपा उनका नाम इसलिए इन चुनावों में नहीं ले रही है, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया है.

पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कोई नेता अगर पार्टी से नाराज चल रहे हैं, तो उनके पास अभी भी मौका है कि वे पार्टी में आ जाएं. अगर वे अभी भी पार्टी में नहीं आते हैं तो वे बाद में पार्टी के अंदर नहीं आ पाएंगे. कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है और उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें: चुनाव के अंतिम दिनों में भाजपा बांटेगी पैसा और शराब: MLA विक्रमादित्य सिंह

सोलन: प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर लगातार सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. आज सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राठौर ने कहा कि जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसी-वैसी सीएम जयराम की टेंशन बढ़ती जा रही है.

राठौर ने कहा कि जहां एक और बीजेपी के अंदर की दरारें दिख रही है, वहीं इन चुनावों में कांग्रेस की एकजुटता से कांग्रेस के जीत की राह आसान होती जा रही है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़े-बड़े पोस्टर लगाए थे और नारा दिया था, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा सरकार' लेकिन अब तो महंगाई बीजेपी सरकार में ही बढ़ रही है.

वीडियो

आज पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस कार्यकाल में अगर किसी भी चीज की कीमत 5 रुपये भी बढ़ती थी तो बीजेपी के लोग सड़क पर उतरकर छाती पीटने लग जाते थे. कोरोनाकाल में लोग बेरोजगार हुए, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. आज प्रदेश में अगर को कोई भर्तियां भी आती है, तो बाहरी राज्यों के लोगों की भर्ती की जा रही है. युवाओं के साथ धोखा कर रही है.

राठौर ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश में गोलियां चल रही है. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. पुलिस के अधिकारी आपस में लड़ रहे हैं. नशे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन फिर भी भाजपा सरकार इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. सीएम खुद हवाई यात्रा कर रहे हैं. सड़कों से तो हम जा रहे हैं. हमें पता है कि प्रदेश में सड़कों की क्या हालत है. सिर्फ कांग्रेस कार्यकाल में किए गए कामों का फीता काटने का कार्य भाजपा कर रही है. जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस को प्रदेश में लाना है.

बीजेपी पर साधा निशाना

पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा ने हर चुनाव में क्षेत्र, जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करती है. सीएम के अपने घर में गुटबाजी चल रही है और आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हैं. आज भाजपा के बड़े नेता चुनावी रैलियों से गायब हैं. भाजपा के पास पूरा धनबल है, क्योंकि केंद्र और प्रदेश में इनकी सरकार है. उन्होंने कहा कि अब धनबल का प्रयोग होगा, चुनाव आयोग भी प्रदेश में दबाव में कार्य कर रही है.

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार आती जाती रहती है, इसलिए किसी भी पार्टी के एजेंट के रूप में कार्य न करें. राठौर ने कहा कि यदि कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर चुनाव लड़ रही है तो वो इसलिए क्योंकि उन्होंने प्रदेश में काम किया है. भाजपा के पास दो पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और शांता जी हैं, लेकिन भाजपा उनका नाम इसलिए इन चुनावों में नहीं ले रही है, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया है.

पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कोई नेता अगर पार्टी से नाराज चल रहे हैं, तो उनके पास अभी भी मौका है कि वे पार्टी में आ जाएं. अगर वे अभी भी पार्टी में नहीं आते हैं तो वे बाद में पार्टी के अंदर नहीं आ पाएंगे. कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है और उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें: चुनाव के अंतिम दिनों में भाजपा बांटेगी पैसा और शराब: MLA विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.