कसौली/सोलन: परवाणू के सेक्टर तीन में सोमवार देर रात होटल के कमरे में सोये हुए तीन लोग रिटेनिंग वाल टूटने से पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गए. पहाड़ से चट्टाने गिरने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जाग गए. राहत बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया. मौके पर पहुंची टीम ने तीनों का रेस्क्यू किया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से सेक्टर तीन में एक होटल पर रिटेनिंग वाल टूट गई. जिससे पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टानें गिरने लगी. इसकी जद में आने से होटल का ऊपरी कमरा ध्वस्त हो गया. हादसे के वक्त कमरे में तीन कर्मचारी सो रहे थे. जो मलबे में दब गए. घटना में यूपी के शाहजहांपुर निवासी लालू की मौत हो गई. जबकि, रामलाल और अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को ईएसआई अस्पताल परवाणू में भर्ती कराया गया है.
हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान मौके पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हादसे में घायल दो व्यक्ति का उपचार चल रहा है. मृतक के परिवारजनों को 20 हजार की फौरी राहत दी गई. जबकि, पहाड़ी से मलबा गिरने से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए हिमुडा परवाणू को निर्देश दिए गये हैं.
इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर ने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीम के साथ पुलिस कर्मियों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया. तीन होटल कर्मियों में एक की मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर जिला में मुख्यालय पर ही बदहाल हुई 'जीवन रेखा', संपर्क मार्ग और गलियां खस्ताहाल