ETV Bharat / city

ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर सोलन में गरजे कर्मचारी, पेंशन संकल्प रैली निकाल जताया विरोध - न्यू पेंशन स्कीम सोलन एसोसिएशन

जिला मुख्यालय सोलन में रविवार को न्यू पेंशन स्कीम सोलन एसोसिएशन (NPS Solan Association) की ओर से मॉल रोड सोलन पर पेंशन संकल्प रैली का आयोजन किया (Pension Sankalp Rally in Solan) गया. पढ़ें पूरी खबर...

Pension Sankalp Rally in Solan
ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर सोलन में गरजे कर्मचारी, पेंशन संकल्प रैली निकाल जताया विरोध
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 2:50 PM IST

सोलन: जिला मुख्यालय सोलन में रविवार को न्यू पेंशन स्कीम सोलन एसोसिएशन (NPS Solan Association) की ओर से मॉल रोड सोलन में पेंशन संकल्प रैली का आयोजन किया (Pension Sankalp Rally in Solan) गया. रैली में एनपीएस प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर सहित जिले के पांचो खंडों से विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया. यह संकल्प रैली के माध्यम से एक बार पुन: पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की गई.

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पूरे देश भर में संघर्ष जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संघर्ष जोर पकड़ चुका है. पूरा विश्वास है कि प्रदेश में भी पेंशन बहाल होगी. इस मौके पर नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ सोलन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का कर्मचारी लगातार ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है.

उन्होंने कहा कि मानसून विधानसभा सत्र से पहले सरकार इस मांग को माने इसको लेकर आज सोलन में पेंशन संकल्प रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि पुरानी पेंशन लागू की जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया है, लेकिन खेद का विषय है कि एक भी बैठक नहीं हो पाई. सरकार से मांग की गई कि कमेटी में एनपीएस के एक अधिकारी को रखा जाए, लेकिन सरकार ने महासंघ की बात को दरकिनार किया गया.

इस कारण एक बार फिर कर्मचारियों को सड़कों पर उतरने को विवश होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है यदि सरकार अब भी नहीं जागी तो इसके विपरीत परिणाम उन्हें भुगतने पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनकी मांगों की तरफ ध्यान देकर उसे जल्द पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में हिमाचल के तीर्थयात्री की मौत, अचानक तबीयत हुई थी खराब

सोलन: जिला मुख्यालय सोलन में रविवार को न्यू पेंशन स्कीम सोलन एसोसिएशन (NPS Solan Association) की ओर से मॉल रोड सोलन में पेंशन संकल्प रैली का आयोजन किया (Pension Sankalp Rally in Solan) गया. रैली में एनपीएस प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर सहित जिले के पांचो खंडों से विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया. यह संकल्प रैली के माध्यम से एक बार पुन: पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की गई.

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पूरे देश भर में संघर्ष जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संघर्ष जोर पकड़ चुका है. पूरा विश्वास है कि प्रदेश में भी पेंशन बहाल होगी. इस मौके पर नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ सोलन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का कर्मचारी लगातार ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है.

उन्होंने कहा कि मानसून विधानसभा सत्र से पहले सरकार इस मांग को माने इसको लेकर आज सोलन में पेंशन संकल्प रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि पुरानी पेंशन लागू की जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया है, लेकिन खेद का विषय है कि एक भी बैठक नहीं हो पाई. सरकार से मांग की गई कि कमेटी में एनपीएस के एक अधिकारी को रखा जाए, लेकिन सरकार ने महासंघ की बात को दरकिनार किया गया.

इस कारण एक बार फिर कर्मचारियों को सड़कों पर उतरने को विवश होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है यदि सरकार अब भी नहीं जागी तो इसके विपरीत परिणाम उन्हें भुगतने पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनकी मांगों की तरफ ध्यान देकर उसे जल्द पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में हिमाचल के तीर्थयात्री की मौत, अचानक तबीयत हुई थी खराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.