ETV Bharat / city

हिमाचल में अनार के बक्सों में मिली नोटों की कतरन, जांच में जुटी पुलिस

पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश के सोलन में अनार के डिब्बे से 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की कतरन मिले (Note clippings found in pomegranate boxes in Solan) हैं. ये पैकिंग मैटेरियल असली नोट के हैं या नकली नोट के इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जिला पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मामले की जानकारी दी (Indian currency clippings found in himachal) है.

Note clippings found in pomegranate boxes in Solan
पंजाब के बाद हिमाचल में अनार के बक्सों में मिली नोटों की कतरन
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 6:11 PM IST

सोलन: हिमाचल के सोलन में अनार के बक्सों से करंसी नोटों की कतरन मिली है. दरअसल अनार, सेब जैसे फलों को पेटी में पैक करते वक्त कागजों की कतरन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन सोलन में फल वालों के पास पहुंची अनार की पेटियों में कागज की कतरन भारतीय नोटों के किनारे जैसे थे. जो देखने में 100, 200 और 500 के नए नोटों की कतरन जैसे लग रहे हैं. जिन्हें देखकर फल विक्रेता भी हैरान रह गए. लोग इसे नोट छापने और बाद में साइड से काटे जाने के बाद जो हिस्सा बचता है, उसी की कतरन बता रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पंजाब के बठिंडा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था.

फल विक्रेताओं के मुताबिक कुल्लू से चंडीगढ़ जो अनार (Note clippings found in pomegranate boxes in Solan) की सप्लाई भेजी जा रही है वो चंडीगढ़ से सोलन सब्जी मंडी में बिकने के लिए आ रही है. फल विक्रेता जैसे ही अनार की पेटी सब्जी मंडी से लेकर आए और उसे खोला तो पाया कि इसमें इस्तेमाल किया गया पैकिंग मैटेरियल नोटों की कटिंग का है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि इसमें 100, 200 और 500 रुपए के नोट की कतरन है. फिलहाल यह कह (Indian currency clipping found in fruit box) पाना मुश्किल है कि नोट असली हैं या नकली क्योंकि इस बारे में अभी तक पुलिस जांच कर रही है.

वीडियो.

सोलन के फल विक्रेता साहिल और (Note clippings found in himachal) मोहम्मद जाकिर ने बताया कि वे पिछले 10 साल से यहां पर रेहड़ी लगाकर फल सब्जियां बेच रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि अनार की पेटी में इस तरह का पैकिंग मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है 100, 200 और 500 रुपये के नोटों की कटिंग की कतरन है. उन्होंने कहा कि बीते कल भी अनार की पेटी में इस तरह की कतरन मिली थी.

Note clippings found in pomegranate boxes in Solan
पंजाब के बाद हिमाचल में अनार के बक्सों में मिली नोटों की कतरन

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि जिन (Note clippings found in Saproon Bypass) रेहड़ी धारकों को अनार की पेटी में इस तरह का कतरन मिली हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, फोरेंसिक टीम को भी मामले की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में इन दिनों अनार का सीजन चला हुआ है. अनार के लिए जो पेटी और पैकिंग मैटेरियल दूसरे राज्यों से आता है. किसान अपने अनार क्रेट में लेकर सब्जी मंडी में जाते हैं. वहां से बाहरी राज्यों से आने वाले आढ़ती पैकिंग मैटेरियल और पेटियां लेकर आते हैं. इसके बाद यहां से अनार की सप्लाई चंडीगढ़, हरियाणा, यूपी और अन्य राज्यों में की जाती है.

Note clippings found in pomegranate boxes in Solan
पंजाब के बाद हिमाचल में अनार के बक्सों में मिली नोटों की कतरन

ये भी पढ़ें: Apple Season in Kullu: बाहरी राज्यों में कुल्लू के सेब की धूम, अब तक 5 लाख से अधिक पेटियों की सप्लाई

सोलन: हिमाचल के सोलन में अनार के बक्सों से करंसी नोटों की कतरन मिली है. दरअसल अनार, सेब जैसे फलों को पेटी में पैक करते वक्त कागजों की कतरन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन सोलन में फल वालों के पास पहुंची अनार की पेटियों में कागज की कतरन भारतीय नोटों के किनारे जैसे थे. जो देखने में 100, 200 और 500 के नए नोटों की कतरन जैसे लग रहे हैं. जिन्हें देखकर फल विक्रेता भी हैरान रह गए. लोग इसे नोट छापने और बाद में साइड से काटे जाने के बाद जो हिस्सा बचता है, उसी की कतरन बता रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पंजाब के बठिंडा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था.

फल विक्रेताओं के मुताबिक कुल्लू से चंडीगढ़ जो अनार (Note clippings found in pomegranate boxes in Solan) की सप्लाई भेजी जा रही है वो चंडीगढ़ से सोलन सब्जी मंडी में बिकने के लिए आ रही है. फल विक्रेता जैसे ही अनार की पेटी सब्जी मंडी से लेकर आए और उसे खोला तो पाया कि इसमें इस्तेमाल किया गया पैकिंग मैटेरियल नोटों की कटिंग का है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि इसमें 100, 200 और 500 रुपए के नोट की कतरन है. फिलहाल यह कह (Indian currency clipping found in fruit box) पाना मुश्किल है कि नोट असली हैं या नकली क्योंकि इस बारे में अभी तक पुलिस जांच कर रही है.

वीडियो.

सोलन के फल विक्रेता साहिल और (Note clippings found in himachal) मोहम्मद जाकिर ने बताया कि वे पिछले 10 साल से यहां पर रेहड़ी लगाकर फल सब्जियां बेच रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि अनार की पेटी में इस तरह का पैकिंग मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है 100, 200 और 500 रुपये के नोटों की कटिंग की कतरन है. उन्होंने कहा कि बीते कल भी अनार की पेटी में इस तरह की कतरन मिली थी.

Note clippings found in pomegranate boxes in Solan
पंजाब के बाद हिमाचल में अनार के बक्सों में मिली नोटों की कतरन

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि जिन (Note clippings found in Saproon Bypass) रेहड़ी धारकों को अनार की पेटी में इस तरह का कतरन मिली हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, फोरेंसिक टीम को भी मामले की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में इन दिनों अनार का सीजन चला हुआ है. अनार के लिए जो पेटी और पैकिंग मैटेरियल दूसरे राज्यों से आता है. किसान अपने अनार क्रेट में लेकर सब्जी मंडी में जाते हैं. वहां से बाहरी राज्यों से आने वाले आढ़ती पैकिंग मैटेरियल और पेटियां लेकर आते हैं. इसके बाद यहां से अनार की सप्लाई चंडीगढ़, हरियाणा, यूपी और अन्य राज्यों में की जाती है.

Note clippings found in pomegranate boxes in Solan
पंजाब के बाद हिमाचल में अनार के बक्सों में मिली नोटों की कतरन

ये भी पढ़ें: Apple Season in Kullu: बाहरी राज्यों में कुल्लू के सेब की धूम, अब तक 5 लाख से अधिक पेटियों की सप्लाई

Last Updated : Sep 12, 2022, 6:11 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.