सोलन: कंडाघाट के साधुपुल स्थित अश्वनी खड्ड में दूषित पानी बहने के कारण अब इसमें छोटे-छोटे कीड़े भी बहने शुरू हो गए हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पूर्व मंत्री और सोलन विधायक कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल मंगलवार को साधुपुल स्थित अश्वनी खड्ड में बह रहे पानी का निरीक्षण करने (Dhani Ram Shandil inspected Ashwini Khad) पहुंचे. जिसके बाद विधायक ने तुरंत डीसी सोलन और डीसी शिमला को फोन के माध्यम से संबंधित जानकारी दी और जल्द एक कमेटी बनाकर खड्ड में बह रहे पानी का निरक्षण करने को कहा. उन्होंने जल्द से जल्द डीसी सोलन और डीसी शिमला से इस समस्या से निजाद दिलाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
सोलन शहर को होती है अश्वनी खड्ड से पानी की सप्लाई: अश्वनी खड्ड से सोलन शहर के लिए पीने के पानी की सप्लाई होती (DIRTY WATER IN ASHWANI KHAD) है. इन दिनों खड्ड के पानी के दूषित होने के कारण लोगों को काफी समस्याओंं का सामना करना पड़ रहा (Dhani Ram Shandil visit Ashwini Khad) है. लोग अपने पशुओं को भी पानी नहीं पिला पा रहे हैं और न ही फसलों की सिंचाई कर पा रहे हैं. वहीं दूषित पानी के कारण सोलन शहर में बीमारियों के फैलने का खतरा भी बन गया है.
क्या बोले विधायक शांडिल: वहीं, सोलन के विधायक डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि अश्वनी खड्ड में बह रहे पानी का रंग काफी काला हो गया (Contaminated water in ashwini khad) है और अब इसमें कीड़े भी दिखाई देने लगे हैं. जो एक गंभीर समस्या (Insects in Ashwini Khad) है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीसी सोलन और डीसी शिमला को अवगत करवा दिया गया है और इसके जल्द समाधान की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें:सोलन की अश्वनी खड्ड का पानी हुआ गंदा, जानें लोगों ने क्या कहा