सोलन: हिमाचल प्रदेश में लंपी वायरस (Lumpy Virus in Himachal) की चपेट में अब तक 83 हजार से अधिक पशु आ चुके हैं. वहीं, हजारों पशुओं की मौत भी हो गई है. जबकि ऐसे पशुओं की संख्या भी काफी अधिक होने की आशंका जताई जा रही है जिनको उपचार नहीं मिल सका है और न ही उनकी मौत का कारण सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है. लेकिन पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि प्रदेश में लंपी वायरस को लेकर स्थिति सामान्य है.
वीरेंद्र कवंर का बयान चौंकाने वाला: नालागढ़ दौरे पर गए पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए यह बयान दिया है कि हिमाचल में लंपी वायरस को लेकर स्थिति सामान्य (Virender Kanwar on Lumpy Virus in Himachal) है. पशुपालन मंत्री का ये बयान उस समय आया है जब हिमाचल में लंपी वायरस से रोजाना सैकड़ों पशु लंपी वायरस की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कवंर का ये बयान बेहद चौंकाने वाला है. इनके इस बयान से लगता है कि इनके लिए लंपी वायरस के मामलों का आंकड़ा सामान्य है.
'विपक्ष आपदा में ढूंढ रहा अवसर': इस दौरान पशुपालन मंत्री (Himachal Animal Husbandry Minister Virender Kanwar) ने कहा कि लंपी वायरस को लेकर विपक्ष राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में लंपी वायरस की स्थिति सामन्य है लेकिन फिर भी विपक्ष हाय तौबा कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष आपदा के इस समय में अवसर की तलाश कर रहा है. इस समय सेवा के रूप में सभी को काम करना चाहिए न कि राजनीति करनी चाहिए. उन्होंने कहा प्रदेश के तीन जिले ऐसे हैं जहां अभी तक लंपी वायरस का कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं.
लंपी वायरस से निपटने में विभाग पूरी तरह मुस्तैद: पशुपालन मंत्री ने कहा कि (Lumpy Virus in Himachal) हिमाचल में लंपी वायरस से पशुधन की रक्षा करने के लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के अंदर पहला मामला लंपी वायरस का पेश आया था तभी विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई थी. प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की केंद्र सरकार ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल में लंपी वायरस की स्थिति सामान्य है.
हिमाचल में लंपी वायरस के मामले: लंपी वायरस से बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में 170 पशुओं की संक्रमण से (lumpy virus in Himachal) मौत हो गई है. हिमाचल में लंपी वायरस से मरने वाले पशुओं की संख्या बढ़कर 2,630 पहुंच गई है. इस बीच 35,147 एक्टिव केस हैं, जबकि 61,201 पशु इस संक्रमण से ग्रसित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.
सब्जी मंडी नालागढ़ का किया उद्घाटन: बता दें कि पशुपालन एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर शुक्रवार को नालागढ़ दौरे पर रहे. नालागढ़ के एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने सब्जी मंडी नालागढ़ और एक पंचायत भवन का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में लंपी वायरस का कहर, अब तक 83 हजार से ज्यादा पशु संक्रमित