सोलन: प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला में रविवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मैराथन दौड़ आयोजित की गई. ऐतिहासिक ठोडो मैदान से खूंडीधार तक 5 स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने मैराथन दौड में भाग लिया और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.
परिवहन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में हर साल लगभग 1200 से अधिक लोग सड़क दुर्घटना के कारण बेमौत मारे जाते हैं. उन्होंने बताया कि ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, इसलिए इसे कम करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा ये पहल की गई है. इसके अलावा कार्यक्रम में खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया और जब आरटीओ सोलन विवेक चौहान मौजूद रहे.