सोलनः कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर दो मंजिला भवन का लेंटर टूटने से चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को एंबुलेंस की मदद से ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है.
बता दें कि जो भवन टूटा है उसमें तीन दुकानें थीं, जिसके कारण दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज ईएसआई परवाणू में चल रहा है.
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि रविवार शाम 4:30 बजे एनएच 5 धर्मपुर के समीप जाबली में दो मंजिला भवन के लेंटर गिर जाने के कारण तीन दुकानों को काफी नुकसान हुआ है, जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा में धारा 144 लागू