ETV Bharat / city

केएल ठाकुर बोले, लखविंद्र सिंह राणा का पार्टी में स्वागत लेकिन नालागढ़ से टिकट मुझे ही मिलेगा - solan news hindi

KL Thakur targets Lakhwinder Singh Rana, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने रविवार को अंदरोला गांव में भाजपा परिवार मिलन समारोह का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान विधायक लखविंद्र सिंह राणा पर खूब निशाना साधा और कई आरोप लगाए. केएल ठाकुर ने विधायक पर अवैध कारोबार करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस दौरान केएल ठाकुर कार्यकर्ताओं से बोले कि चिंता न करो टिकट मुझे ही मिलेगा.

KL Thakur targets Lakhwinder Singh Rana
पूर्व विधायक केएल ठाकुर
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 11:02 PM IST

सोलन: रविवार को नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने अपने निवास स्थान अंदरोला में भाजपा परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया. शक्ति प्रदर्शन कर उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ इस कार्यक्रम (BJP Parivar Milan Program in Nalgarh) में जुटाई. इस दौरान पूर्व भाजपा विधायक केएल ठाकुर कार्यकर्ताओं से बोले कि चिंता न करो टिकट मुझे ही मिलेगा. केएल ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शमिल हुए वर्तमान विधायक लखविंद्र सिंह राणा पर जमकर प्रहार किए और कहा कि सिर्फ एक कार्यकर्ता की हैसियत से पार्टी में रहें न कि कब्जा करने और डराने की नियत से. उन्होंने कहा कि उनका पार्टी में स्वागत है. उन्होंने विधायक लखविंद्र सिंह राणा को नसीहत देते हुए कहा उन्हें और किसी भी कार्यकर्ता को गुमराह व धमकाने का प्रयास न करें.

अवैध खनन और नशे के व्यापारी हैं लखविंद्र सिंह राणा: केएल ठाकुर ने विधायक लखविंद्र सिंह राणा पर (KL Thakur targets Lakhwinder Singh Rana) गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नालागढ़ में हो रहे जितने भी अवैध कार्य जिनमें अवैध खनन, नशे का कारोबार है ये सब विधायक का है. उन्होंने कहा कि विधायक के द्वारा उन्हें धमकियां दी जा रही है. वहीं, ईडी मामलों में फंसाने की बातें भी की जा रही है. लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. भाजपा कार्यकर्ता एकजुट हैं और टिकट उन्हें ही मिलने वाला है.

पूर्व विधायक केएल ठाकुर

पार्टी का मुझे ही मिलेगा आशीर्वाद: उन्होंने कहा कि जब भाजपा में नालागढ़ के मौजूदा विधायक लखविंद्र राणा को शामिल किया जा रहा था उस दौरान सुबह ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने फोन पर उनसे बातचीत की और कहा कि आप जैसे कार्यकर्ताओं के बीच बैठकें कर रहे हैं वैसे ही करते रहें. हम उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं.

जिन्होंने आज तक भाजपा को वोट नहीं दिया वो लोग राणा के साथ: उन्होंने कहा कि (KL Thakur targets Lakhwinder Singh Rana) आज लखविंद्र राणा के साथ वह भाजपा के लोग हैं जिन्होंने आज तक भाजपा को कभी वोट भी नहीं दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे लोग कभी भाजपा छोड़कर ना जाएं. पार्टी भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्य को देखते हुए उनकी मांग पर ही नालागढ़ में टिकट देगी. इस कार्यक्रम में नालागढ़ भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर के अलावा हरप्रीत सिंह सैनी सहित भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीतांजलि सचदेव सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का मिशन हिमाचल, कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने के लगाए आरोप

सोलन: रविवार को नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने अपने निवास स्थान अंदरोला में भाजपा परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया. शक्ति प्रदर्शन कर उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ इस कार्यक्रम (BJP Parivar Milan Program in Nalgarh) में जुटाई. इस दौरान पूर्व भाजपा विधायक केएल ठाकुर कार्यकर्ताओं से बोले कि चिंता न करो टिकट मुझे ही मिलेगा. केएल ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शमिल हुए वर्तमान विधायक लखविंद्र सिंह राणा पर जमकर प्रहार किए और कहा कि सिर्फ एक कार्यकर्ता की हैसियत से पार्टी में रहें न कि कब्जा करने और डराने की नियत से. उन्होंने कहा कि उनका पार्टी में स्वागत है. उन्होंने विधायक लखविंद्र सिंह राणा को नसीहत देते हुए कहा उन्हें और किसी भी कार्यकर्ता को गुमराह व धमकाने का प्रयास न करें.

अवैध खनन और नशे के व्यापारी हैं लखविंद्र सिंह राणा: केएल ठाकुर ने विधायक लखविंद्र सिंह राणा पर (KL Thakur targets Lakhwinder Singh Rana) गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नालागढ़ में हो रहे जितने भी अवैध कार्य जिनमें अवैध खनन, नशे का कारोबार है ये सब विधायक का है. उन्होंने कहा कि विधायक के द्वारा उन्हें धमकियां दी जा रही है. वहीं, ईडी मामलों में फंसाने की बातें भी की जा रही है. लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. भाजपा कार्यकर्ता एकजुट हैं और टिकट उन्हें ही मिलने वाला है.

पूर्व विधायक केएल ठाकुर

पार्टी का मुझे ही मिलेगा आशीर्वाद: उन्होंने कहा कि जब भाजपा में नालागढ़ के मौजूदा विधायक लखविंद्र राणा को शामिल किया जा रहा था उस दौरान सुबह ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने फोन पर उनसे बातचीत की और कहा कि आप जैसे कार्यकर्ताओं के बीच बैठकें कर रहे हैं वैसे ही करते रहें. हम उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं.

जिन्होंने आज तक भाजपा को वोट नहीं दिया वो लोग राणा के साथ: उन्होंने कहा कि (KL Thakur targets Lakhwinder Singh Rana) आज लखविंद्र राणा के साथ वह भाजपा के लोग हैं जिन्होंने आज तक भाजपा को कभी वोट भी नहीं दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे लोग कभी भाजपा छोड़कर ना जाएं. पार्टी भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्य को देखते हुए उनकी मांग पर ही नालागढ़ में टिकट देगी. इस कार्यक्रम में नालागढ़ भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर के अलावा हरप्रीत सिंह सैनी सहित भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीतांजलि सचदेव सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का मिशन हिमाचल, कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने के लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.