ETV Bharat / city

प्रत्यक्ष संवाद एवं समस्या समाधान ही जनमंच का उद्देश्य: सुरेश भारद्वाज - सोलन में जनमंच आयोजित न्यूज

प्रदेश के 10 जिलों में रविवार को जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया. जयराम सरकार में विभिन्न मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को सुना. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ग्राम पंचायत ममलीग में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की है.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज
Suresh Bhardwaj
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:20 PM IST

सोलन: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ग्राम पंचायत ममलीग में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की है. उन्होंने कहा कि जनता से प्रत्यक्ष संवाद और जन-जन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जनमंच का उद्देश्य है, जिसमें प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से सफल रही है. कार्यक्रम में 83 में से 62 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया है.

जनमंच में 83 में से 62 शिकायतों का निपटारा

सोलन की ग्राम पंचायत ममलीग में आयोजित जनमंच में कुल 83 शिकायतों में 62 शिकायतों का निपटारा किया गया है, जिसमें 60 शिकायतें पूर्व जनमंच में प्राप्त हुईं थी. 30 शिकायतों का निपटारा पूर्व जनमंच में ही सुनिश्चित किया गया था, जबकि 32 शिकायतें रविवार को निपटाई गई हैं. कार्यक्रम में 87 मांगे प्राप्त हुई हैं.

वृद्ध दिव्यांग महिला का उठा मामला
पौधना पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार ने पपलोल पंचायत की एक वृद्ध दिव्यांग महिला का मामला उठाया, जो अपने बिस्तर से उठ भी नहीं सकती और उसका बेटा किडनी रोग से पीड़ित है. उस महिला का ना तो अभी काेई आधार कार्ड बना है और ना ही उसे कोई पेंशन मिल रही है. ऐसे में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त महिला के घर पर जाकर आधार कार्ड और स्वास्थ्य विभाग महिला के घर जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाएं.

डीसी को दिए निर्देश

जनमंच में चमन शर्मा ने अपनी जमीन का 10 वर्ष से लटके जमीन के पार्टिशन के मामले को उठाया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से ये मामला लटका हुआ है और उपतहसीलदार समेत कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिस पर मंत्री ने नायब तसहीलदार से लेकर कंडाघाट एसडीएम से जबाव मांगा, लेकिन मंत्री उनके जबाव से संतुष्ट नहीं हुए. ऐसे में उन्होंने डीसी के.सी. चमन को निर्देश दिए कि वो एक महीने के अंदर उक्त मामले का निपटारा करें.

बिजली बिल की समस्या

सायरी गांव के परमानंद ने जनमंच में बताया कि वर्ष 2018 में उनका बिजली का कनेक्शन कट गया था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें बिजली के बिल आ रहे हैं और उन्हें जमा भी कर रहे हैं. वो इस मामले को लेकर कुनिहार स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय भी गए, लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ. ऐसे में मंत्री ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

नायब तहसीलदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भेजे मौके पर

जनमंच में एक महिला ने ममलीग में उनके रास्ते पर लोक निर्माण विभाग द्वारा डपिंग करने का मामला उठाया. जिस पर विभाग का कहना था कि वहां पर कोई डंपिंग नहीं की जा रही है, लेकिन महिला का कहना था कि डंपिग की जा रही है और उसके घर के लिए रास्ता भी नहीं है. ऐसे में सुरेश भारद्वाज ने नायब तहसीलदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को मौके पर भेजा. मौके का निरीक्षण करने के बाद नायाब तहसीलदार ने बताया कि वहां पर कोई डंपिंग नहीं की जा रही है.

सिंचाई योजना के लिए ममलीग पंचायत को 91.32 लाख रुपये स्वीकृत

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ग्राम पंचायत ममलीग के इन 5 गांवों के लिए 91.32 लाख रुपये की महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है और जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गम्भर से टिक्कर सिंचाई योजना पूरे क्षेत्र के लिए संजीवनी सिद्ध होगी.

ये भी पढ़ें: भारत के इतिहास को तोडा-मरोड़ा गया, आजादी के बाद सत्ता संभालने वालों ने नहीं किया सुधार: धूमल

सोलन: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ग्राम पंचायत ममलीग में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की है. उन्होंने कहा कि जनता से प्रत्यक्ष संवाद और जन-जन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जनमंच का उद्देश्य है, जिसमें प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से सफल रही है. कार्यक्रम में 83 में से 62 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया है.

जनमंच में 83 में से 62 शिकायतों का निपटारा

सोलन की ग्राम पंचायत ममलीग में आयोजित जनमंच में कुल 83 शिकायतों में 62 शिकायतों का निपटारा किया गया है, जिसमें 60 शिकायतें पूर्व जनमंच में प्राप्त हुईं थी. 30 शिकायतों का निपटारा पूर्व जनमंच में ही सुनिश्चित किया गया था, जबकि 32 शिकायतें रविवार को निपटाई गई हैं. कार्यक्रम में 87 मांगे प्राप्त हुई हैं.

वृद्ध दिव्यांग महिला का उठा मामला
पौधना पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार ने पपलोल पंचायत की एक वृद्ध दिव्यांग महिला का मामला उठाया, जो अपने बिस्तर से उठ भी नहीं सकती और उसका बेटा किडनी रोग से पीड़ित है. उस महिला का ना तो अभी काेई आधार कार्ड बना है और ना ही उसे कोई पेंशन मिल रही है. ऐसे में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त महिला के घर पर जाकर आधार कार्ड और स्वास्थ्य विभाग महिला के घर जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाएं.

डीसी को दिए निर्देश

जनमंच में चमन शर्मा ने अपनी जमीन का 10 वर्ष से लटके जमीन के पार्टिशन के मामले को उठाया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से ये मामला लटका हुआ है और उपतहसीलदार समेत कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिस पर मंत्री ने नायब तसहीलदार से लेकर कंडाघाट एसडीएम से जबाव मांगा, लेकिन मंत्री उनके जबाव से संतुष्ट नहीं हुए. ऐसे में उन्होंने डीसी के.सी. चमन को निर्देश दिए कि वो एक महीने के अंदर उक्त मामले का निपटारा करें.

बिजली बिल की समस्या

सायरी गांव के परमानंद ने जनमंच में बताया कि वर्ष 2018 में उनका बिजली का कनेक्शन कट गया था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें बिजली के बिल आ रहे हैं और उन्हें जमा भी कर रहे हैं. वो इस मामले को लेकर कुनिहार स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय भी गए, लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ. ऐसे में मंत्री ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

नायब तहसीलदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भेजे मौके पर

जनमंच में एक महिला ने ममलीग में उनके रास्ते पर लोक निर्माण विभाग द्वारा डपिंग करने का मामला उठाया. जिस पर विभाग का कहना था कि वहां पर कोई डंपिंग नहीं की जा रही है, लेकिन महिला का कहना था कि डंपिग की जा रही है और उसके घर के लिए रास्ता भी नहीं है. ऐसे में सुरेश भारद्वाज ने नायब तहसीलदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को मौके पर भेजा. मौके का निरीक्षण करने के बाद नायाब तहसीलदार ने बताया कि वहां पर कोई डंपिंग नहीं की जा रही है.

सिंचाई योजना के लिए ममलीग पंचायत को 91.32 लाख रुपये स्वीकृत

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ग्राम पंचायत ममलीग के इन 5 गांवों के लिए 91.32 लाख रुपये की महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है और जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गम्भर से टिक्कर सिंचाई योजना पूरे क्षेत्र के लिए संजीवनी सिद्ध होगी.

ये भी पढ़ें: भारत के इतिहास को तोडा-मरोड़ा गया, आजादी के बाद सत्ता संभालने वालों ने नहीं किया सुधार: धूमल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.