ETV Bharat / city

फर्जी डिग्री मामले में जांच जारी, सोलन पुलिस की धर्मशाला में दबिश - लाखों डिग्रियां फर्जी मानव भारती यूनिवर्सिटी

सोलन पुलिस के हाथ लगे सुराग में लाखों डिग्रियां फर्जी बनाने और बेचने की बात सामने आई है, जिसमें से सोलन में स्थापित मानव भारती यूनिवर्सिटी के ऊपर करीब 5 लाख फर्जी डिग्री बनाने के आरोप लगे हैं. वहीं, इस मामले में अभी तक दो गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

fake degree case in Manav Bharti University
fake degree case in Manav Bharti University
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:49 PM IST

सोलन: फर्जी डिग्री मामले में अरबों रुपये के गोलमाल का खुलासा हुआ है. अब तक पुलिस के हाथ लगे सुराग में लाखों डिग्रियां फर्जी बनाने और बेचने की बात सामने आई है, जिसमें से सोलन में स्थापित मानव भारती यूनिवर्सिटी के ऊपर करीब 5 लाख फर्जी डिग्री बनाने के आरोप लगे हैं.

वहीं, इस मामले में अभी तक दो गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस कड़ी में एक और पहेली जुड़ चुकी है. सोलन जिला के एक निजी विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री मामले की जांच अब कांगड़ा भी पहुंच गई है. इसके चलते सोलन पुलिस ने धर्मशाला एक निजी शिक्षण संस्थान में दबिश दी है.

वीडियो रिपोर्ट

धर्मशाला में चल रहा निजी शिक्षण संस्थान भी मानव भारती विश्विद्यालय के साथ जुड़ा हुआ था,जिसके चलते मामले की जांच को लेकर पुलिस की टीम सुबह से लेकर देर रात तक संस्थान में रिकॉर्ड को खंगालती रही. इस मामले में अभी तक जिला कांगड़ा से कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

फर्जी डिग्री मामले को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जहां सरकार और विपक्ष इसको लेकर आमने-सामने हैं, वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि यह डिग्रियां किसी एक जगह नहीं, बल्कि पूरे भारत में बांटी गई हैं. इनसे राजकुमार राणा ने अरबों रुपये बनाए हैं. राजकुमार मानव भारती और राजस्थान की माधव विश्वविद्यालय के मालिक है.

दोनों विश्वविद्यालयों पर डिग्रियों के फर्जीवाड़े का आरोप है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों विश्वविद्यालयों से हजारों अन्य छोटे-छोटे संस्थानों ने मान्यता ली है. दो कमरों में चल रहे इन संस्थानों के माध्यम से देश और प्रदेश के कोने-कोने में विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे थे. इनके एवज में मोटी रकम ली जाती थी. इस रकम का बड़ा हिस्सा मानव भारती को मिलता था.

ये कहते हैं एसपी सोलन

एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि मानव भारती विश्वविद्यालय पर फर्जी डिग्री मामले को लेकर अभी तक दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि शक के आधार पर जब उन्होंने राजस्थान माउंट आबू में स्थापित माधव यूनिवर्सिटी में छापेमारी की तो वहां से उन्हें कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं.

इसके बाद से छानबीन लगातार जारी है और ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि धर्मशाला में चल रहा है कि निजी संस्थान भी फर्जी डिग्री मामले से जुड़ा हुआ है जिसको लेकर वहां भी लगातार छापेमारी कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नवादा पंचायत के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, इस सामस्या को लेकर उठाई मांग

सोलन: फर्जी डिग्री मामले में अरबों रुपये के गोलमाल का खुलासा हुआ है. अब तक पुलिस के हाथ लगे सुराग में लाखों डिग्रियां फर्जी बनाने और बेचने की बात सामने आई है, जिसमें से सोलन में स्थापित मानव भारती यूनिवर्सिटी के ऊपर करीब 5 लाख फर्जी डिग्री बनाने के आरोप लगे हैं.

वहीं, इस मामले में अभी तक दो गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस कड़ी में एक और पहेली जुड़ चुकी है. सोलन जिला के एक निजी विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री मामले की जांच अब कांगड़ा भी पहुंच गई है. इसके चलते सोलन पुलिस ने धर्मशाला एक निजी शिक्षण संस्थान में दबिश दी है.

वीडियो रिपोर्ट

धर्मशाला में चल रहा निजी शिक्षण संस्थान भी मानव भारती विश्विद्यालय के साथ जुड़ा हुआ था,जिसके चलते मामले की जांच को लेकर पुलिस की टीम सुबह से लेकर देर रात तक संस्थान में रिकॉर्ड को खंगालती रही. इस मामले में अभी तक जिला कांगड़ा से कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

फर्जी डिग्री मामले को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जहां सरकार और विपक्ष इसको लेकर आमने-सामने हैं, वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि यह डिग्रियां किसी एक जगह नहीं, बल्कि पूरे भारत में बांटी गई हैं. इनसे राजकुमार राणा ने अरबों रुपये बनाए हैं. राजकुमार मानव भारती और राजस्थान की माधव विश्वविद्यालय के मालिक है.

दोनों विश्वविद्यालयों पर डिग्रियों के फर्जीवाड़े का आरोप है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों विश्वविद्यालयों से हजारों अन्य छोटे-छोटे संस्थानों ने मान्यता ली है. दो कमरों में चल रहे इन संस्थानों के माध्यम से देश और प्रदेश के कोने-कोने में विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे थे. इनके एवज में मोटी रकम ली जाती थी. इस रकम का बड़ा हिस्सा मानव भारती को मिलता था.

ये कहते हैं एसपी सोलन

एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि मानव भारती विश्वविद्यालय पर फर्जी डिग्री मामले को लेकर अभी तक दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि शक के आधार पर जब उन्होंने राजस्थान माउंट आबू में स्थापित माधव यूनिवर्सिटी में छापेमारी की तो वहां से उन्हें कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं.

इसके बाद से छानबीन लगातार जारी है और ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि धर्मशाला में चल रहा है कि निजी संस्थान भी फर्जी डिग्री मामले से जुड़ा हुआ है जिसको लेकर वहां भी लगातार छापेमारी कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नवादा पंचायत के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, इस सामस्या को लेकर उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.