सोलन: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के एक दिवसीय दौरे पर थे. जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगात देकर कई योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किये. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीबीएन के झाड़माजरी में निजी कम्पनियों के रिकॉर्ड खंगाले. इस दौरान मंत्री ने जानकारी हासिल की कि निजी कम्पनियों में कितना रोजगार (Bikram Thakur raided private companies in BBN) हिमाचल के लोगों को दिया गया है.
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने पाया कि कई उद्योग ऐसे हैं जहां पर 70 % हिमाचली लोगों को रोजगार नहीं दिया (companies in BBN Himachal Pradesh) जा रहा है. वहीं कई उद्योग ऐसे भी हैं जो नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि इन उद्योगों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. उद्योग मंत्री ने कहा कि इस दौरान निजी कंपनियों से पानी और अन्य कई चीजों के सैंपल भी लिए गए हैं.
वहीं, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि (Bikram Thakur raided private companies in BBN) अगर इसमें अनियमितता पाई जाएगी तो निश्चित रूप से सख्त कदम उठाया जाएगा. इसके अलावा निजी कम्पनियों द्वारा प्रदूषण मानकों का कितना पालन किया जा रहा है इसका भी रिकॉर्ड खंगाला गया. बीबीएन में छापेमारी के दौरान उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि नियमो की अवहेलना करने वाले उद्योगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस बो रही है नफरत के बीज, कुछ राज्य सरकारें झाड़ रही पल्ला- अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें: धर्म संसद में किसी तरह की भड़काऊ परिस्थितियां पैदा न करें आयोजक: सीएम जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें: ऊना में धर्म संसद: नरसिंहानंद ने खुद को बताया कुत्ता, बोले- मेरा काम हिंदुओं को खतरे से आगाह करना