सोलन: हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन-चिंतपूर्णी रूट पर चलने वाली सोलन डिपो की बस एचपी-64 ए-4157 मंगलवार सुबह धुन्दन में सड़क के साथ एक दुकान में जाकर टकरा गई. गनीमत ये रही कि किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हादसे में बस का चालक और बस में बैठी कुछ सवारियों को चोटें आई हैं. जहां से घायल लोगों को धुन्दन पीएचसी में उपचार दिया जा रहा है, जबकि 8 घायल यात्रियों को सीएचसी अर्की में रेफर कर दिया गया है.
फिलहाल दाड़लाघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई (HRTC bus accident in Solan) में जुट गई है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत धुन्दन के पास हिमाचल पथ परिवहन बस निगम की बस सोलन से चिंतपूर्णी जाते समय धुन्दन के पास एक दुकान में जाकर टकरा गई. बस के टकराव के बाद बस में बैठी सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. मौके पर एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह टीम के साथ हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते (road accident in solan) हुए बताया कि बस में लगभग 30 सवारियां बैठी थीं. जिनमें 18 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें पीएचसी धुन्दन में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, जबकि 5 घायल यात्रियों को सीएचसी अर्की रेफर (CHC Arki) करके उपचार दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने पर मुकद्दमा दर्ज कर मौके पर जाकर जांच में जुट कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, अर्की विधायक संजय अवस्थी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने भी धुन्दन के पास (HRTC Accident near dhundan) हिमाचल पथ परिवहन की बस के अनियंत्रित होने से हादसे में चोटिल सभी सवारियों की कुशलता की कामना की है.