सोलन: हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले (Himachal Police Paper Leak Case) में एक और आरोपी ने सरेंडर किया है. यह व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला है और पेपर लीक मामले में उस पर लाखों के लेनदेन का आरोप (HP Police paper leak case) है. बुधवार को रवि शर्मा नाम के व्यक्ति ने सोलन के अर्की पुलिस थाना में सरेंडर किया. इसके बाद देर रात उसकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रवि शर्मा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी टेलर के संपर्क में था और दोनों के बीच लाखों का लेनदेन हुआ था.
उधर एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा (SP Solan Virendra Sharma) ने राजस्थान निवासी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अभी तक सोलन जिले से 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पेपर लीक का खुलासा कांगड़ा से हुआ था. इसके बाद पुलिस भर्ती का पहला पेपर सरकार ने कैंसल कर दिया था. बाद में दूसरी बार भर्ती के लिए परीक्षा 3 जुलाई को हुई (HP police recruitment) थी.
पुलिस अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां कर चुकी है. एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां कर चुकी है. अभी भी कई अपराधी फरार हैं. पुलिस सभी को पकड़ने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि बुधवार को एक आरोपी ने पुलिस के पास सरेंडर किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में प्रिंसिपल ने कार में लिफ्ट देकर छात्रा से की अश्लील हरकत, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा