ETV Bharat / city

कुशल जेठी का BJP पर तंज, कहा भ्रष्टाचार के आरोप के बावजूद बिंदल को बनाया चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. चुनाव में जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में गुरुवार को सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कुशल जेठी ने कहा कि राजीव बिंदल वैसे नेता हैं जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बना दिया है. इसके साथ ही उन्होंने जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे पर भी तंज कसा. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Congress state spokesperson Kushal Jethi PC in Solan
हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी का भाजपा पर आरोप.
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 3:31 PM IST

सोलन: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) जब भी हिमाचल आते हैं तो वह हमेशा खाली हाथ जाते हैं. हर बार पर्यटक बनकर सिर्फ यहां पर घूम कर चले जाते हैं. सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Kushal Jethi press conference in solan) ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल से संबंध रखते हैं लेकिन जब भी वे हिमाचल आते हैं तो खाली हाथ ही आते हैं और यहां से घूम कर वापस चले जाते हैं.

कुशल जेठी का जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे पर तंज: उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हिमाचल की सरकार दिल्ली से चल रही है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा हिमाचल दौरे (Kushal Jethi on JP Nadda Himachal Tour) के दौरान इशारा समझने की बात लोगो से कर रहे थे लेकिन 4 महीने बाद हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता उन्हें ये इशारा जरूर समझाने वाली है.

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी का भाजपा पर आरोप. (वीडियो)

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी का भाजपा पर आरोप: वहीं, कुशल जेठी ने भाजपा नेता राजीव बिंदल को भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष (Kushal Jethi attacks on rajeev bindal) बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस नेता को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Himachal Former CM Prem Kumar Dhumal) की सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा देना पड़ा था और जिस नेता को जयराम सरकार में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए इस्तीफा देना पड़ा था आज उसी नेता को भाजपा द्वारा चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष (HP BJP election management committee chairman) बनाया गया है ताकि वह नेता चुनाव के लिए नोट इकट्ठे कर सके.

Himachal Congress state spokesperson Kushal Jethi PC in Solan
हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी का भाजपा पर आरोप.

'अग्निवीर साबित होंगे भाजपा से शामिल कांग्रेस के दोनों विधायक': कुशल जेठी ने कहा कि चुनाव नजदीक है ऐसे में उठापटक का दौर भी जारी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो विधायक जो भाजपा में शामिल हुए हैं वह अग्निवीर साबित होने वाले हैं, क्योंकि सरकार कांग्रेस की आएगी तो ऐसे में वह सिर्फ पेंशन के ही हकदार होंगे. उन्होंने कहा कि उन नेताओं का जीत पाना तो मुश्किल होगा.

'दिल्ली से चल रही है हिमाचल की सरकार': इसके साथ ही कुशल जेठी ने कहा कि हिमाचल की सरकार दिल्ली से चल रही है जैसे ही इशारे दिल्ली से किए जाते हैं वैसे ही जयराम ठाकुर यहां काम करते हैं. उन्होंने कहा कि 5 सालों में हिमाचल प्रदेश विकास में पिछड़ चुका है. कुशल जेठी ने कहा कि साल 2022 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में निश्चित तौर पर कांग्रेस जीत हासिल करके प्रदेश में सत्तासीन होने वाली है.

ये भी पढ़ें: आधे अधूरे एम्स का नहीं होने देंगे शुभारंभ, बंबर ठाकुर बोले, काले बिल्लों के साथ होगा मोदी और नड्डा का विरोध

सोलन: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) जब भी हिमाचल आते हैं तो वह हमेशा खाली हाथ जाते हैं. हर बार पर्यटक बनकर सिर्फ यहां पर घूम कर चले जाते हैं. सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Kushal Jethi press conference in solan) ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल से संबंध रखते हैं लेकिन जब भी वे हिमाचल आते हैं तो खाली हाथ ही आते हैं और यहां से घूम कर वापस चले जाते हैं.

कुशल जेठी का जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे पर तंज: उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हिमाचल की सरकार दिल्ली से चल रही है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा हिमाचल दौरे (Kushal Jethi on JP Nadda Himachal Tour) के दौरान इशारा समझने की बात लोगो से कर रहे थे लेकिन 4 महीने बाद हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता उन्हें ये इशारा जरूर समझाने वाली है.

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी का भाजपा पर आरोप. (वीडियो)

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी का भाजपा पर आरोप: वहीं, कुशल जेठी ने भाजपा नेता राजीव बिंदल को भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष (Kushal Jethi attacks on rajeev bindal) बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस नेता को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Himachal Former CM Prem Kumar Dhumal) की सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा देना पड़ा था और जिस नेता को जयराम सरकार में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए इस्तीफा देना पड़ा था आज उसी नेता को भाजपा द्वारा चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष (HP BJP election management committee chairman) बनाया गया है ताकि वह नेता चुनाव के लिए नोट इकट्ठे कर सके.

Himachal Congress state spokesperson Kushal Jethi PC in Solan
हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी का भाजपा पर आरोप.

'अग्निवीर साबित होंगे भाजपा से शामिल कांग्रेस के दोनों विधायक': कुशल जेठी ने कहा कि चुनाव नजदीक है ऐसे में उठापटक का दौर भी जारी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो विधायक जो भाजपा में शामिल हुए हैं वह अग्निवीर साबित होने वाले हैं, क्योंकि सरकार कांग्रेस की आएगी तो ऐसे में वह सिर्फ पेंशन के ही हकदार होंगे. उन्होंने कहा कि उन नेताओं का जीत पाना तो मुश्किल होगा.

'दिल्ली से चल रही है हिमाचल की सरकार': इसके साथ ही कुशल जेठी ने कहा कि हिमाचल की सरकार दिल्ली से चल रही है जैसे ही इशारे दिल्ली से किए जाते हैं वैसे ही जयराम ठाकुर यहां काम करते हैं. उन्होंने कहा कि 5 सालों में हिमाचल प्रदेश विकास में पिछड़ चुका है. कुशल जेठी ने कहा कि साल 2022 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में निश्चित तौर पर कांग्रेस जीत हासिल करके प्रदेश में सत्तासीन होने वाली है.

ये भी पढ़ें: आधे अधूरे एम्स का नहीं होने देंगे शुभारंभ, बंबर ठाकुर बोले, काले बिल्लों के साथ होगा मोदी और नड्डा का विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.