सोलनः हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्हें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वे भगवान से उनके जल्द ही स्वस्थ होकर प्रदेश वापसी की प्रार्थना करते हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की सोमवार दोपहर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनिमत रही कि इस कार दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गए. ये हादसा उस समय पेश आया जब वे भुवनागिरी जिले के खैतपुरम चाउटुप्पल से जा रहे थे. बंडारू दत्तात्रेय के साथ उनका ड्राइवर और निजी सहायक भी कार में मौजूद थे. सूर्यापेट यात्रा के लिए जाते समय दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद दत्तात्रेय दूसरी गाड़ी से सूर्यापेट पहुंचे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे
ये भी पढे़ं- घाटी में पारा लुढ़कने से जमा जल स्त्रोत, कई गांवों में गहराया जल संकट