सोलन: पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के दस्तक से प्रदेश की राजनीति में हलचल होनी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और भाजपा के नेता लगातार आम आदमी पार्टी का रुख कर रहे हैं. बुधवार सुबह कसौली से वरिष्ठ भाजपा नेता हरमेल धीमान आप में शामिल (Hermail Dhiman Joins AAP) हो गए. सोमवार देर शाम को उन्होंने भाजपा छोड़ने का ऐलान सोलन में किया था वहीं समर्थकों समेत आज उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है.
धीमान का जाना कांग्रेस के लिए सुखद, भाजपा को होगा नुकसान: वहीं कसौली भाजपा में हो रहे उथल-पुथल को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव और कसौली से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि भाजपा नेता हरमेल धीमान का आम आदमी पार्टी में जाना कांग्रेस के लिए शुभ संकेत (Vinod Sultanpuri reaction on Hermail Dhiman) है. उन्होंने कहा कि हरमेल धीमान के जाने से कांग्रेस को फायदा होगा. जबकि सालों से बीजेपी के साथ रहे धीमान के जाने से कसौली में भाजपा को नुकसान होगा.
हरमेल धीमान का 'आप' में जाना कांग्रेस के लिए सुखद, भाजपा को पड़ेगा डेंट: विनोद सुल्तानपुरी - हरमेल धीमान
प्रदेश कांग्रेस महासचिव और कसौली से पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विनोद सुल्तानपुरी ने कसौली से वरिष्ठ भाजपा नेता हरमेल धीमान का आम आदमी पार्टी में जाना (Hermail Dhiman Joins AAP) कांग्रेस के लिए शुभ संकेत करार दिया है. उन्होंने कहा कि हरमेल धीमान के जाने से कांग्रेस को 300-500 तक वोटों का फायदा (Vinod Sultanpuri reaction on Hermail Dhiman) होगा.
सोलन: पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के दस्तक से प्रदेश की राजनीति में हलचल होनी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और भाजपा के नेता लगातार आम आदमी पार्टी का रुख कर रहे हैं. बुधवार सुबह कसौली से वरिष्ठ भाजपा नेता हरमेल धीमान आप में शामिल (Hermail Dhiman Joins AAP) हो गए. सोमवार देर शाम को उन्होंने भाजपा छोड़ने का ऐलान सोलन में किया था वहीं समर्थकों समेत आज उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है.
धीमान का जाना कांग्रेस के लिए सुखद, भाजपा को होगा नुकसान: वहीं कसौली भाजपा में हो रहे उथल-पुथल को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव और कसौली से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि भाजपा नेता हरमेल धीमान का आम आदमी पार्टी में जाना कांग्रेस के लिए शुभ संकेत (Vinod Sultanpuri reaction on Hermail Dhiman) है. उन्होंने कहा कि हरमेल धीमान के जाने से कांग्रेस को फायदा होगा. जबकि सालों से बीजेपी के साथ रहे धीमान के जाने से कसौली में भाजपा को नुकसान होगा.