ETV Bharat / city

हरमेल धीमान का 'आप' में जाना कांग्रेस के लिए सुखद, भाजपा को पड़ेगा डेंट: विनोद सुल्तानपुरी - हरमेल धीमान

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और कसौली से पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विनोद सुल्तानपुरी ने कसौली से वरिष्ठ भाजपा नेता हरमेल धीमान का आम आदमी पार्टी में जाना (Hermail Dhiman Joins AAP) कांग्रेस के लिए शुभ संकेत करार दिया है. उन्होंने कहा कि हरमेल धीमान के जाने से कांग्रेस को 300-500 तक वोटों का फायदा (Vinod Sultanpuri reaction on Hermail Dhiman) होगा.

Vinod Sultanpuri reaction on Hermail Dhiman
हरमेल धीमान पर विनोद सुल्तानपुरी
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 3:55 PM IST

सोलन: पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के दस्तक से प्रदेश की राजनीति में हलचल होनी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और भाजपा के नेता लगातार आम आदमी पार्टी का रुख कर रहे हैं. बुधवार सुबह कसौली से वरिष्ठ भाजपा नेता हरमेल धीमान आप में शामिल (Hermail Dhiman Joins AAP) हो गए. सोमवार देर शाम को उन्होंने भाजपा छोड़ने का ऐलान सोलन में किया था वहीं समर्थकों समेत आज उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है.

धीमान का जाना कांग्रेस के लिए सुखद, भाजपा को होगा नुकसान: वहीं कसौली भाजपा में हो रहे उथल-पुथल को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव और कसौली से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि भाजपा नेता हरमेल धीमान का आम आदमी पार्टी में जाना कांग्रेस के लिए शुभ संकेत (Vinod Sultanpuri reaction on Hermail Dhiman) है. उन्होंने कहा कि हरमेल धीमान के जाने से कांग्रेस को फायदा होगा. जबकि सालों से बीजेपी के साथ रहे धीमान के जाने से कसौली में भाजपा को नुकसान होगा.

हरमेल धीमान पर विनोद सुल्तानपुरी
पंजाब की राजनीति दिल्ली से रही चल, सुपर सीएम चला रहे सरकार: सुल्तानपुरी ने कहा कि पंजाब के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी की दस्तक कुछ नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी स्तर की बैठक दिल्ली में चल रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब की सरकार को चला रहे (Vinod Sultanpuri on Hermail Dhiman) हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग समझदार है यहां पर नेताओं और लोगों का रिश्ता जमीनी स्तर पर रहता है. अपने क्षेत्र में भी विकास नहीं करवा पा रहे स्वास्थ्य मंत्री: वहीं, सुल्तानपुरी ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल पर सवाल (vinod sultanpuri attacks on rajiv saizal) उठाते हुए कहा कि मंत्री रहते हुए वे अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास नहीं करवा पाए हैं. वहीं, अपने कार्यकर्ताओं के साथ भी वे तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं. यही कारण है कि उनके कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा चुकी है, आज कसौली रेफर अस्पतालों का गढ़ बनता जा रहा है.ये भी पढ़ें: कसौली में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान 'आप' में शामिल

सोलन: पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के दस्तक से प्रदेश की राजनीति में हलचल होनी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और भाजपा के नेता लगातार आम आदमी पार्टी का रुख कर रहे हैं. बुधवार सुबह कसौली से वरिष्ठ भाजपा नेता हरमेल धीमान आप में शामिल (Hermail Dhiman Joins AAP) हो गए. सोमवार देर शाम को उन्होंने भाजपा छोड़ने का ऐलान सोलन में किया था वहीं समर्थकों समेत आज उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है.

धीमान का जाना कांग्रेस के लिए सुखद, भाजपा को होगा नुकसान: वहीं कसौली भाजपा में हो रहे उथल-पुथल को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव और कसौली से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि भाजपा नेता हरमेल धीमान का आम आदमी पार्टी में जाना कांग्रेस के लिए शुभ संकेत (Vinod Sultanpuri reaction on Hermail Dhiman) है. उन्होंने कहा कि हरमेल धीमान के जाने से कांग्रेस को फायदा होगा. जबकि सालों से बीजेपी के साथ रहे धीमान के जाने से कसौली में भाजपा को नुकसान होगा.

हरमेल धीमान पर विनोद सुल्तानपुरी
पंजाब की राजनीति दिल्ली से रही चल, सुपर सीएम चला रहे सरकार: सुल्तानपुरी ने कहा कि पंजाब के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी की दस्तक कुछ नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी स्तर की बैठक दिल्ली में चल रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब की सरकार को चला रहे (Vinod Sultanpuri on Hermail Dhiman) हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग समझदार है यहां पर नेताओं और लोगों का रिश्ता जमीनी स्तर पर रहता है. अपने क्षेत्र में भी विकास नहीं करवा पा रहे स्वास्थ्य मंत्री: वहीं, सुल्तानपुरी ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल पर सवाल (vinod sultanpuri attacks on rajiv saizal) उठाते हुए कहा कि मंत्री रहते हुए वे अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास नहीं करवा पाए हैं. वहीं, अपने कार्यकर्ताओं के साथ भी वे तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं. यही कारण है कि उनके कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा चुकी है, आज कसौली रेफर अस्पतालों का गढ़ बनता जा रहा है.ये भी पढ़ें: कसौली में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान 'आप' में शामिल
Last Updated : Apr 13, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.