सोलन: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां भी जमीनी स्तर पर आकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त सोलन (Sanjay Dutt in solan) पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान संजय दत्त ने पीएम मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर भी सवाल (Sanjay Dutt on PM Modi Shimla tour) उठाए.
उन्होंने कहा कि जहां भी चुनाव हो रहे हैं वहां पीएम मोदी जा (PM Modi Shimla tour) रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम सारे प्रोजेक्ट गुजरात और कर्नाटक लेकर जा रहे हैं, लेकिन जहां पर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है वहां पर पीएम मोदी सिर्फ घोषणा करके चले जाते हैं. संजय दत्त ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने चिंतन शिविर में भाग लिया था उसी को लेकर समीक्षा बैठक जिला में की जा रही है. संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में जितना विकास किया है, उतना कोई नहीं कर सकता है. वहीं, अब अपनी हार से डरकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गली-गली में घूम रहे हैं.
उन्होन कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन होने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए अब कांग्रेस जिला और ब्लॉक के बाद बूथ स्तर पर कार्य करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एकजुट हैं और विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ ही कार्य किया जाएगा. उन्होने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के सभी नेता एक दमदार नेता हैं, ऐसे में जिन-जिन को जो भी दायित्व दिया गया है, वे अपने दायित्वों को पूरी तरह से निभा रहे हैं.