ETV Bharat / city

अर्की पहुंचे संजय दत्त ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- जीतेगी कांग्रेस, जीतेगी जनता, जीतेगा हिमाचल - परिवारवाद के नाम पर राजनीति

अर्की उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज होने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. अर्की पहुंचे हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. संजय गत्त ने कहा कि भाजपा जनता को मुद्दों से भटका रही है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है लेकिन बीजेपी परिवारवाद के नाम पर जनता को भटका रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ-साथ जनता और हिमाचल की जीत होगी.

Himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt
अर्की पहुंचे हिमाचल कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त.
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 5:05 PM IST

अर्की/सोलन: हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt) ने आज डबल इंजन की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. अर्की में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा भाजपा जनता को मुद्दों से भटका रही है, उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में जयराम सरकार आई है तब से राज्य में क्या काम हुआ उस पर कोई नेता और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ( Chief Minister jairam thakur) नहीं बोल रहे हैं.

संजय दत्त ने कहा कि भाजपा परिवारवाद का आरोप कांग्रेस पर लगाती है, तो अनुराग ठाकुर क्या हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं नाम गिनने पर लिस्ट और बढ़ेगी. भाजपा में 38 एमपी हैं जो एक परिवार से ही संबंधित हैं. फिर बीजेपी के नेता किस आधार पर परिवारवाद की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अगर आईना देखेंगे तो शायद अपना असली चेहरा दिखे. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में जगह दी है, ऐसे में कांग्रेस लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा रही है, लेकिन जनता को सरकार से रिपोर्ट मांगनी चाहिए कि उन्होंने अब तक क्या किया है.

वीडियो.

संजय दत्त ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लगातार कांग्रेस उठा रही है, लेकिन सरकार इस पर चुप है. उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार खामोश है. बेरोजगारी के बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन पिछले दो-तीन सालों में 50 लाख लोग देश में अपनी नौकरी गंवा बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का भाजपा पर निशाना, CM जयराम से कामकाज का श्वेत पत्र जारी करने की मांग

हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी ने कहा कि एक ओर तो देश में 14 करोड़ लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि देश का युवा आज दर-दर नौकरी के लिए भटक रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई नीति नहीं है, पकौड़े तलने की बात पीएम मोदी करते हैं लेकिन महंगाई में तेल इतना महंगा हो चुका है कि अब पकौड़े तलने भी मुश्किल हैं. संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में हो रहे चारों में कांग्रेस शानदार जीत हासिल करने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत का जिम्मा अब प्रदेश की जनता ने अपने कंधों पर ले लिया है. ऐसे में निश्चित तौर पर कांग्रेस इन उपचुनावों में जीत हासिल करने वाली है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में मतदान के लिए देश के प्रथम मतदाता तैयार, श्याम सरन नेगी से मिले इस विधानसभा के चुनाव ऑब्जर्वर

अर्की/सोलन: हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt) ने आज डबल इंजन की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. अर्की में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा भाजपा जनता को मुद्दों से भटका रही है, उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में जयराम सरकार आई है तब से राज्य में क्या काम हुआ उस पर कोई नेता और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ( Chief Minister jairam thakur) नहीं बोल रहे हैं.

संजय दत्त ने कहा कि भाजपा परिवारवाद का आरोप कांग्रेस पर लगाती है, तो अनुराग ठाकुर क्या हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं नाम गिनने पर लिस्ट और बढ़ेगी. भाजपा में 38 एमपी हैं जो एक परिवार से ही संबंधित हैं. फिर बीजेपी के नेता किस आधार पर परिवारवाद की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अगर आईना देखेंगे तो शायद अपना असली चेहरा दिखे. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में जगह दी है, ऐसे में कांग्रेस लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा रही है, लेकिन जनता को सरकार से रिपोर्ट मांगनी चाहिए कि उन्होंने अब तक क्या किया है.

वीडियो.

संजय दत्त ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लगातार कांग्रेस उठा रही है, लेकिन सरकार इस पर चुप है. उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार खामोश है. बेरोजगारी के बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन पिछले दो-तीन सालों में 50 लाख लोग देश में अपनी नौकरी गंवा बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का भाजपा पर निशाना, CM जयराम से कामकाज का श्वेत पत्र जारी करने की मांग

हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी ने कहा कि एक ओर तो देश में 14 करोड़ लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि देश का युवा आज दर-दर नौकरी के लिए भटक रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई नीति नहीं है, पकौड़े तलने की बात पीएम मोदी करते हैं लेकिन महंगाई में तेल इतना महंगा हो चुका है कि अब पकौड़े तलने भी मुश्किल हैं. संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में हो रहे चारों में कांग्रेस शानदार जीत हासिल करने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत का जिम्मा अब प्रदेश की जनता ने अपने कंधों पर ले लिया है. ऐसे में निश्चित तौर पर कांग्रेस इन उपचुनावों में जीत हासिल करने वाली है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में मतदान के लिए देश के प्रथम मतदाता तैयार, श्याम सरन नेगी से मिले इस विधानसभा के चुनाव ऑब्जर्वर

Last Updated : Oct 15, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.