सोलन: कांग्रेस ने पुलिस भर्ती पेपर लीक (Himachal police paper leak case) मामले में मास्टरमाइंड को पकड़ने के सरकार के दावे को खोखला बताया है. कांग्रेस के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रमेश चौहान ने कहा कि सरकार इस मामले को रफा-दफा करना चाहती है. जिन लोगों को पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड और किंग पिन बताया जा रहा है, वे तो सिर्फ मोहरे हैं. जबकि पेपर लीक करने में बड़ा हाथ रखने वाले सचिवालय के आशीर्वाद से पुलिस हेडक्वार्टर में बैठे हैं.
रमेश चौहान ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने 12 दिन पहले पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को सीबीआई को देने की बात कही थी, लेकिन वो बात झूठी थी. उन्होंने कहा कि अभी तक ये मामला एसआईटी के पास ही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, वह सिर्फ आई वाश है. आज प्रदेश का युवा वर्ग सरकार से निराश है, क्योंकि पेपर लीक होने से प्रदेश के 74 हजार युवाओं के साथ धोखा हुआ है.
चौहान ने कहा कि यदि भाजपा सरकार इस मुद्दे की तरफ ध्यान नहीं देती है, तो कांग्रेस सत्ता में आते ही मामले की फाइलें खोलकर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजेगी. उन्होंने कहा कि जब से हिमाचल में बीजेपी की सरकार आई है तब से लगातार हर भर्ती में धांधली हो रही है. हर मामला कोर्ट में जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.