ETV Bharat / city

'जयराम ठाकुर हैं राम तो बिक्रम सिंह लक्ष्मण' - कसौली निर्वाचन क्षेत्र में विकास की  राह

सामाजिक न्याय मंत्री राजीव सैजल ने परवाणु में जनसभा को संबोधन के दौरान कहा कि सीएम जयराम ठाकुर में भगवान श्रीराम जैसे गुण हैं. सीएम के व्यवहार में भगवान राम की तरह सरलता और सहजता है.

cm jairam as Lord Rama
cm jairam as Lord Rama
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:10 PM IST

सोलनः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने परवाणु में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर में भगवान श्रीराम जैसे गुण हैं. सीएम के व्यवहार में भगवान राम की तरह सरलता और सहजता है.

मंत्री राजीव सैजल ने सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान राम 14 साल बाद अयोध्या लौटे थे, लेकिन सीएम जयराम ने 2 साल में ही कसौली निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर अनुकम्पा की है. साथ ही, मंत्री राजीव सैजल ने उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर की तुलना लक्ष्मण से करते हुए कहा कि सीएम जयराम के साथ छोटे भाई के रूप लक्ष्मण परवाणु के दौरे पर आए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

मंत्री ने कहा कि इससे कसौली निर्वाचन क्षेत्र में विकास की राह आसान होगी. इस दौरान मंत्री राजीव सैजल ने सीएम जयराम ठाकुर के सामने लोगों की मांगे रखी. उन्होंने कसौली निर्वाचन क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की. साथ ही उन्होंने सुबाथू में सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे कॉलेज के सरकारी अधिग्रहण करने की मांग मुख्यंमंत्री के समक्ष रखी.

इसके अलावा राजीव सैजल ने देवठी व भोजनगर की वेटरनरी को पशु अस्पताल, गढ़खल में आयुर्वेद डिस्पेंसरी को पंचकर्मा सुविधा सहित अस्पताल, सीएचसी धर्मपुर को 50 बिस्तरों का अस्पताल, करोल व चामत भडेच माध्यमिक पाठशाला को हाई स्कूल, गम्बरपुल व कौशल्या नदी पर नए पुल का निर्माण करना व धर्मपुर कॉलेज के भवन के निमार्ण के 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि के अलावा कई स्कूलों को अपग्रेड व कई विकास योजना की मांग रखी.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में प्रशासन की नशे के खिलाफ पहल, 150 खेल मैदान बनाएगी सरकार

सोलनः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने परवाणु में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर में भगवान श्रीराम जैसे गुण हैं. सीएम के व्यवहार में भगवान राम की तरह सरलता और सहजता है.

मंत्री राजीव सैजल ने सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान राम 14 साल बाद अयोध्या लौटे थे, लेकिन सीएम जयराम ने 2 साल में ही कसौली निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर अनुकम्पा की है. साथ ही, मंत्री राजीव सैजल ने उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर की तुलना लक्ष्मण से करते हुए कहा कि सीएम जयराम के साथ छोटे भाई के रूप लक्ष्मण परवाणु के दौरे पर आए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

मंत्री ने कहा कि इससे कसौली निर्वाचन क्षेत्र में विकास की राह आसान होगी. इस दौरान मंत्री राजीव सैजल ने सीएम जयराम ठाकुर के सामने लोगों की मांगे रखी. उन्होंने कसौली निर्वाचन क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की. साथ ही उन्होंने सुबाथू में सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे कॉलेज के सरकारी अधिग्रहण करने की मांग मुख्यंमंत्री के समक्ष रखी.

इसके अलावा राजीव सैजल ने देवठी व भोजनगर की वेटरनरी को पशु अस्पताल, गढ़खल में आयुर्वेद डिस्पेंसरी को पंचकर्मा सुविधा सहित अस्पताल, सीएचसी धर्मपुर को 50 बिस्तरों का अस्पताल, करोल व चामत भडेच माध्यमिक पाठशाला को हाई स्कूल, गम्बरपुल व कौशल्या नदी पर नए पुल का निर्माण करना व धर्मपुर कॉलेज के भवन के निमार्ण के 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि के अलावा कई स्कूलों को अपग्रेड व कई विकास योजना की मांग रखी.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में प्रशासन की नशे के खिलाफ पहल, 150 खेल मैदान बनाएगी सरकार

Intro:hp_sln_02_cabinet_minister_rajiv_sejal_byte_10007


मुख्यमंत्री जयराम गुणों में भगवान राम जैसे है - डॉ सैजल
●विक्रम ठाकुर की लक्ष्मण से की तुलना
●सैजल बोले भगवान राम 14 साल बाद आये थे अयोध्या वापिस, हमारे राम 2 साल में ही आ गए
● स्कूल, अस्पताल, सड़को को लेकर रखी मुख्यमंत्री के सामने मांग


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भगवान राम से तुलना करते हुए कहा कि गुणों में जयराम ठाकुर भगवान राम जैसे है। इनके व्यवहार में भगवान राम की तरह सरलता व सहजता है। उन्होंने परवाणु में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान राम का 14 वर्ष बाद बनवास खत्म हुआ था लेकिन आपने कसौली निर्वाचन क्षेत्र का दौरा 2 वर्षों में करके हम पर बहुत अनुकम्पा की है।

Body:

उन्होंने उधोग मंत्री विक्रम ठाकुर की लक्ष्मण से तुलना करते हुए कहा कि भगवान राम के साथ जब लक्ष्मण परवाणु के दौरे पर आए तो इससे कसौली निर्वाचन क्षेत्र का कल्याण करे।


Conclusion:


उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री से कसौली निर्वाचन में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के कई निर्वाचन क्षेत्रों मे दो दो एसडीएम कार्यालय है लेकिन कसौली निर्वाचन क्षेत्र में यह कार्यालय नही है। उन्हों परवाणु में उपतहसील खोलने की मांग रखी। उन्होंने सुबाथू में सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे कॉलेज के सरकारी अधिग्रहण करने की मांग मुख्यंमंत्री के समक्ष रखी। इसके अलावा उन्होंने देवठी व भोजनगर की वेटरनरी को पशु अस्पताल, गढ़खल में आयुर्वेद डिस्पेंसरी को पंचकर्मा सुविधा सहित अस्पताल, सीएचसी धर्मपुर को 50 बिस्तरो का अस्पताल, करोल व चामत भडेच माध्यमिक पाठशाला को हाई स्कूल, ग़म्बरपुल व कौशल्या नदी पर नए पुल का निर्माण करना व धर्मपुर कॉलेज के भवन के निमार्ण के 10 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि के अलावा कई स्कूलों को अपग्रेड व कई विकास योजना की मांग रखी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.