सोलनः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने परवाणु में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर में भगवान श्रीराम जैसे गुण हैं. सीएम के व्यवहार में भगवान राम की तरह सरलता और सहजता है.
मंत्री राजीव सैजल ने सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान राम 14 साल बाद अयोध्या लौटे थे, लेकिन सीएम जयराम ने 2 साल में ही कसौली निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर अनुकम्पा की है. साथ ही, मंत्री राजीव सैजल ने उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर की तुलना लक्ष्मण से करते हुए कहा कि सीएम जयराम के साथ छोटे भाई के रूप लक्ष्मण परवाणु के दौरे पर आए हैं.
मंत्री ने कहा कि इससे कसौली निर्वाचन क्षेत्र में विकास की राह आसान होगी. इस दौरान मंत्री राजीव सैजल ने सीएम जयराम ठाकुर के सामने लोगों की मांगे रखी. उन्होंने कसौली निर्वाचन क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की. साथ ही उन्होंने सुबाथू में सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे कॉलेज के सरकारी अधिग्रहण करने की मांग मुख्यंमंत्री के समक्ष रखी.
इसके अलावा राजीव सैजल ने देवठी व भोजनगर की वेटरनरी को पशु अस्पताल, गढ़खल में आयुर्वेद डिस्पेंसरी को पंचकर्मा सुविधा सहित अस्पताल, सीएचसी धर्मपुर को 50 बिस्तरों का अस्पताल, करोल व चामत भडेच माध्यमिक पाठशाला को हाई स्कूल, गम्बरपुल व कौशल्या नदी पर नए पुल का निर्माण करना व धर्मपुर कॉलेज के भवन के निमार्ण के 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि के अलावा कई स्कूलों को अपग्रेड व कई विकास योजना की मांग रखी.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में प्रशासन की नशे के खिलाफ पहल, 150 खेल मैदान बनाएगी सरकार