सोलन: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. वहीं, आज भाजपा ने सोलन शहर में होने वाले एमसी चुनाव को लेकर अपना कार्यालय मॉल रोड पर खोलाहै. जिसका विधिवत शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने किया.
एमसी का सर्वांगीण विकास करना सरकार की प्राथमिकता
मंत्री सैजल ने कहा कि बीते दिनों सीएम जयराम ठाकुर भी सोलन आये थे. उन्होंने घोषणा थी कि सोलन नगर निगम में विकास के कामों की झड़ी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार सोलन नगर निगम में होने वाले काम को प्राथमिकता से करेगी. सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा देना भाजपा की देन है. प्रदेश कि जयराम सरकार ने शहर वासियों के साथ न्याय किया है.
विपक्ष ने किया अन्याय
वहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए काह कि वर्षों पूर्व सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा मिल सकता था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सोलन शहर के लोगों के साथ अन्याय किया.
बिंदल के नेतृत्व में सोलन एमसी जीतेगी भाजपा
नगर निगम में भाजपा की ओर से बनाए गए प्रभारी के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने सामूहिक तौर पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. इसीलिए कुशल हाथों में सोलन एमसी चुनाव का नेतृत्व डॉ. राजीव बिंदल के पास दिया गया है. नगर निगम चुनाव को चुनौती मानकर भाजपा चुनाव लड़ रही है और एमसी चुनाव पर भाजपा का ही कब्जा होगा.
भी पढे़ंः- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?