सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. रोजाना कोरोना संक्रमितों के मामलो में इजाफा होने से प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. प्रदेश के प्रवेश द्वार सोलन में भी लगातार कोरोना के मामलो में इजाफा हो रहा है. जिलें में कोरोना मामलों की अगर बात की जाए तो बीते 15 दिनों में यहां करीब 2000 मामले (corona cases increasing in Solan) सामने आ चुके हैं. वहीं, सोलन में अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने भी दस्तक दे दी है.
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामलों से जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ चुकी है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि सोलन जिले के बद्दी में ओमीक्रोन के पहले मामले (Omicron case in Solan) की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है. उन्होंने कहा कि महिला के सम्पर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए (corona cases increasing in Solan) विभाग ने 11 कंटेन्मेंट जोन बनाए हैं. जिले में कोरोना के ज्यादातर मामले बीबीएन और धर्मपुर ब्लॉक से सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीबीएन एक इंडस्ट्री एरिया है ऐसे में यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ धर्मपुर एजुकेशन हब होने के कारण यहां भी लगातार कॉन्टेक्ट बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण कोविड केस में बढ़ोत्तरी हुई है.
उन्होंने कहा कि कोरोना के रोजाना ज्यादा मामले आने से स्वास्थ्य विभाग के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, स्वास्थय विभाग द्वारा अब सैंपलिंग को भी बढ़ा दिया गया है और रोजाना 1800 से 2000 सैंपल जिले में लिए जा रहे हैं. बता दें कि जिला सोलन में अब तक कोरोना के कुल 27325 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, जिले में अभी 2591 मामले एक्टिव हैं. इसके अलावा जिले में अब तक 24589 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :25 जनवरी को सोलन में मनाया जाएगा हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस का जश्न, तैयारियों में जुटा प्रशासन