सोलन: कंडाघाट में स्थित महिला बहुतकनीकी संस्थान का बुधवार को प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने तकनीकी संस्थान के विभिन्न विभागों का दौरा कर छात्राओं से विभिन्न मुद्दों पर बात-चीत की.
छात्राओं से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने उन्हें महात्मा गांधी के बताए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया और उनकी जीवनी पढ़ने के लिए भी सुझाव दिया. राज्यपाल ने छात्राओं को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने या तन से स्वच्छ रहने से कुछ नहीं होता, बल्कि साथ में मन को भी स्वच्छ रखना अति आवश्यक है. क्योंकि जिसका मन साफ होता है. वही जीवन में सफलता की ऊंचाइयां छूता है.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन है जो विद्यार्थी अनुशासन में रहना सीख जाता है सफलता उसके हमेशा कदम चूमती है.